आइएसआइ के निशाने पर हैं पीएम मोदी, खुफिया एजेंसियों ने चेताया

59
Share

आइएसआइ के निशाने पर हैं पीएम मोदी, खुफिया एजेंसियों ने चेताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के निशाने पर हैं। आगामी 24 अगस्त को पंजाब के मोहाली स्थित न्यू चंडीगढ़ में होमी भाभा कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का पीएम मोदी को उद्घाटन करने जाना है।
पीएम मोदी पर रची जा रही आतंकी हमले की साजिशभारतीय खुफिया एजेंसियां सतर्क24 अगस्त को पीएम का पंजाब दौरा भी आतंकियों के निशाने पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के निशाने पर हैं। आगामी 24 अगस्त को पंजाब के मोहाली स्थित न्यू चंडीगढ़ में होमी भाभा कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का पीएम मोदी को उद्घाटन करने जाना है। इस दौरान आइएसआइ प्रधानमंत्री को निशाना बनाने के फिराक में है। यह सनसनीखेज सूचना मिलने के बाद भारतीय खुफिया एंजेंसियां सतर्क हो गई हैं और पंजाब सरकार को भी अलर्ट भेज दिया गया है। इसमें बताया गया है कि पीएम के पंजाब दौरे के दौरान आतंकी हमला कर सकते हैं। आइएसआइ पंजाब और चंडीगढ़ को दहलाने की साजिश में जुटी है। इस खुफिया रिपोर्ट के बाद पंजाब में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
इतना ही नहीं केंद्रीय खुफिया एंजेंसियों के अनुसार पीएम मोदी के अलावा पंजाब के अन्य कई नेता और अधिकारी भी आइएसआइ के निशाने पर हैं। इनमें प्रमुख रूप से पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा, परमिंदर सिह, पूर्व मंत्री गुरकीरत कोटली इत्यादि नेताओं के नाम हिटलिस्ट में हैं। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से पंजाब को भेजे गए अलर्ट के बाद करीब 10 नेताओं की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
घातक हमले के फिराक में हैं आतंकी
आतंकवादी पंजाब और चंडीगढ़ में घातक हमले के फिराक में हैं। प्रधानमंत्री मोदी इन आतंकियों के रडार पर हैं। पंजाब पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले भी दिल्ली पुलिस की मदद से चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनमें संदीप सिंह, सन्नी ईसापुर, दीपक मोगा और विपिन जाखड़ का नाम शामिल है। यह सभी कनाडा में रह रहे गैंगस्टर अर्श डल्ला और आस्ट्रेलिया में रह रहे खूंखार आतंकी जुरजंट जांटा के संपर्क में थे। यह सभी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसएआइ के इशारे पर हिंदुस्तान में बड़ा हमला करने के फिराक में थे। वह तो गनीमत थी कि सुरक्षा बलों ने इन्हें उनके नापाक मंसूबों को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
अर्श डल्ला ने पंजाब पुलिस को दी है खुली धमकी
इन चारों आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद कनाडा में रह रहे आतंकी अर्श डल्ला ने पंजाब पुलिस को खुली धमकी दी है। उसने कहा है कि गिरफ्तार लोगों को पुलिस जबरन आतंकी बना रही है। जबकि पंजाब के किसी हमले में उनका हाथ नहीं है। वहीं पंजाब पुलिस के अनुसार यह आतंकी आरडीएक्स से लेकर आइईडी और एके 47 तक आतंकियों को सप्लाई करता है और आतंकियों को हमले के लिए तैयार करता है। डल्ला ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि परेशान किया तो आतंक के लहजे में ही जवाब दूंगा। उसने कहा कि अभी तक पंजाब के किसी बम धमाके में मेरा नाम नहीं है।
अमृतसर में एसआइ दिलबाग की कार में आइईडी ब्लास्ट लगाने की साजिश भी यही कड़ी
स्वतंत्रता दिवस के दौरान अमृतसर में एसआइ दिलबाग सिंह की कार में आइईडी ब्लास्ट लगाने की साजिश भी आतंकी हमलों की एक कड़ी थी। मगर वह विफल हो गई। अब इस साजिश को रचने वाले आतंकी हरपाल सिंह और फतेहदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। आतंकियों ने से पूछताछ में पता चला है कि यह घटना हरविंदर सिह रिंदा के खिलाफ गवाही देने के चलते एसआइ दिलबाग की हत्या करने के लिए रची गई थी।

LEAVE A REPLY