अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल में ही सऊदी अरब का दौरा किया है।

62
Share

इस बैठक से एक हफ्ते पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सऊदी अरब को ‘जरूरी साझेदार’ बताया था। ऐसी स्थिति में ये साफ हो गया है कि बाइडेन प्रशासन की मोहम्मद बिल सलमान को सजा देने की कोशिशें खत्म हो गई हैं। जो बाइडेन ने सऊदी अरब के खिलाफ कई फैसले लिएबाइडेन ने मोहम्मद बिन सलमान से मिलने से किया था इनकारयमन युद्ध में अमेरिका का साथ छूटते ही सऊदी अरब कमजोर पड़ा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल में ही सऊदी अरब का दौरा किया है। यह एक ऐसा देश है, जिसे लेकर बाइडेन के विचार ज्यादा सकारात्मक नहीं रहे हैं। बाइडेन ने अपने 2019 के राष्ट्रपति चुनाव के अभियान में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले पर खूब बोला है। तब उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिल सलमान को सजा देने की बात तक कही थी। केवल इतना ही नहीं, बाइडेन ने दावा किया था कि सऊदी अरब को कीमत चुकानी होगी। बाइडेन ने मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर सऊदी अरब को अलग-थलग करने का दावा भी किया था।
हालांकि उनके इस सऊदी दौरे ने स्पष्ट कर दिया है कि बाइडेन प्रशास ने अपनी सऊदी अरब की नीति को बदल दिया है। सऊदी अरब पहुंचने पर जो बाइडेन ने सबसे पहले मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। बाइडेन ने अमेरिका और सऊदी अरब के बीच हुईं द्विपक्षीय वार्ताओं में भी प्रिंस सलमान के साथ बातचीत की। हालांकि इससे पहले ऐसा कतई नहीं था। वह अतीत में प्रिंस सलमान से बात करने से इनकार कर चुके हैं। यही वजह है कि दोनों की इस मुलाकात की दुनियाभर में खूब चर्चा हुई है।
एमबीएस से मिलने से किया था इनकार
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को एमबीएस भी कहा जाता है। जो बाइडेन ने जनवरी 2021 में कार्यभार संभालते ही अमेरिकी खुफिया असेसमेंट जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और वास्तविक शासक मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी आलोचक और वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या का आदेश दिया था। खशोगी की अक्टूबर, 2018 में तुर्की के इस्तांबुल में सऊदी दूतावास के भीतर हत्या कर दी गई थी। उनके शव का निपटारा भी दूतावास के भीतर ही कर दिया गया था। इस असेसमेंट के बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने सीधे मोहम्मद बिन सलमान से बात करने से इनकार कर दिया था।
राष्ट्रपति बनते ही सऊदी को दिया झटका
केवल इतना ही नहीं, बाइडेन के राष्ट्रपति पद संभालते ही अमेरिकी सरकार ने यमन युद्ध में सऊदी अरब को दिया जा रहा समर्थन खत्म कर दिया था। इससे अटकलें तेज हो गईं कि 1945 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रैंक्लीन डी. रूजवेल्ट और सऊदी किंग अब्दुल अजीज इब्न सउद के बीच हुई बैठक से जुड़ा अमेरिकी-सऊदी रणनीतिक गणबंधन संकट में पड़ सकता है। इसके साथ ही अमेरिका ने सऊदी अरब की रक्षा के लिए तैनात किया गया अपना मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी हटा दिया था। और इसे अन्य देशों में तैनात करा दिया था। अमेरिका के समर्थन को वापस लेते ही यमन में हूथी विद्रोहियों के खिलाफ जारी सऊदी अरब का अभियान कमजोर पड़ गया था।
1.5 साद बाद मजबूरी में पहुंचे सऊदी अरब
अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के 1.5 साल बाद जो बाइडेन सऊदी अरब के साथ रिश्ते अच्छे करने के लिए मध्य पूर्व आए हैं। उन्होंने यहां जेद्दाह में प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बातचीत की है। ये लाल सागर के तट पर स्थित एक शहर है। इस बैठक से एक हफ्ते पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मध्य पूर्व में ईरान और उग्रवाद की चुनौतियों से निपटने के लिए सऊदी अरब को ‘जरूरी साझेदार’ बताया था। ऐसी स्थिति में ये साफ हो गया है कि बाइडेन प्रशासन की मोहम्मद बिल सलमान को सजा देने या फिर सऊदी अरब को अलग-थलग करने की कोशिशें खत्म हो गई हैं। बाइडेन की यू-टर्न के पीछे क्या कारण है?
मोहम्मद बिन सलमान को लेकर बाइडेन प्रशासन के नजरिए में बदलाव के पीछे के कारण तीन प्रमुख भू-राजनीतिक घटनाक्रम माने जा रहे हैं। ये वो घटनाक्रम थे, जो व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय) के सीधे नियंत्रण में नहीं थे। इन्हीं कारणों ने बाइडेन को पश्चिम एशया में अमेरिका के अपने सहयोगियों को लेकर अधिक पारंपरिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया है। ये कारण इतने बड़े हैं कि बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान किए अपने वादे

LEAVE A REPLY