बिल गेट्स ने पीएम मोदी को कहा ‘शुक्रिया’, बोले- वैश्विक लक्ष्यों को हासिल करने में भारत की भूमिका अहम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैश्विक पहल ‘लाइफ मूवमेंट’ के शुभारंभ में शामिल हुए। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स भी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
इस दौरान बिल गेट्स ने कहा कि मैं इस वैश्विक पहल का नेतृत्व करने के लिए पीएम मोदी को बधाई देता हूं। हमारे वैश्विक जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने में भारत का नेतृत्व महत्वपूर्ण है। ग्रीनहाउस गैसों को खत्म करने के लिए हमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों की भागीदारी सहित सभी के तकनीकी और सहयोग की आवश्यकता है।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आइए हम ‘Reduce, Reuse, Recycle’ के सिद्धांतों का पालन करें। ‘एक धरती- कई प्रयास’ की जरूरत है। भारत वैश्विक कल्याण को आगे बढ़ाने के किसी भी प्रयास के समर्थन में खड़ा है। विश्व पर्यावरण दिवस पर हम ‘लाइफ-लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट’ को वैश्विक जन आंदोलन बनाने का संकल्प लें।