भीषण जंग के बीच रूस ने किया जिरकॉन मिसाइल का परीक्षण,

91
Share

भीषण जंग के बीच रूस ने किया जिरकॉन मिसाइल का परीक्षण, 1 हजार किमी तक लक्ष्य तबाह करने में सक्षम, जानिए स्पीड
जिरकॉन मिसाइल का सफल परीक्षण करके रूस से अपने दुश्मनों में दहशत​ बढ़ा दी है। यह मिसाइल आवाज की गति से भी 9 गुना तेज चलती है और 1 हजार किलोमीटर दूर के टारगेट को भी तबाह करने में पूरी तरह सक्षम है।
युद्धक जहाज एडमिरल गोलोवकोस पर किया जाएगा तैनातआवाज की गति से भी 9 गुना तेज चलती है यह मिसाइलपिछले माह भी खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल का किया था ​​​सफल परीक्षण
रूस और यूक्रेन की जंग को 95 दिन गुजर गए, लेकिन जंग खत्म होने की बजाय और तेज हो गई है। इसी बीच रूस को अलग थलग करने की कोशिश करने वाले अमेरिका और यूरोपीय देशों को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी तक दे डाली है। इसी बीच जिरकॉन मिसाइल का सफल परीक्षण करके रूस से अपने दुश्मनों में दहशत​ बढ़ा दी है। यह मिसाइल आवाज की गति से भी 9 गुना तेज चलती है और 1 हजार किलोमीटर दूर के टारगेट को भी तबाह करने में पूरी तरह सक्षम है। जानिए इस मिसाइल के बारे में।
युद्धक जहाज एडमिरल गोलोवकोस पर किया जाएगा तैनात
रूस ने अपनी नई हाइपरसोनिक जिरकॉन क्रूज मिसाइल का परीक्षण पूरा कर लिया है। इसे साल के अंत तक नॉर्थ फ्लीट के वॉरशिप पर तैनात किया जाएगा। रूसी युद्धपोत एडमिरल गोलोवकोस वो पहला वॉरशिप होगा, जिस पर इसे तैनात किया जाएगा। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने जिरकॉन को नई पीढ़ी का बेजोड़ आर्म्ड सिस्टम बताया है। यह मिसाइल साउंड की स्पीड से भी 9 गुना तेज है। वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि पिछले हफ्ते उसने बार्ट्स सी में एक शिप से जिरकॉन क्रूज मिसाइल का व्हाइट सी में करीब 1,000 किमी (625 मील) दूर टारगेट पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया था।
पिछले माह भी खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल का किया था ​​​सफल परीक्षण
एक महीने पहले भी रूस ने सरमट नाम की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का सफल परीक्षण किया है। ये मिसाइल अपने साथ परमाणु हथियार भी ले जा सकती हैं। इस मिसाइल पर 10 या इससे अधिक वारहेड्स लगाए जा सकते हैं। ICBM मिसाइलों की मिनिमम रेंज 5,500 किमी होती है।

LEAVE A REPLY