जादू की झप्पी ! दुनियाभर के नेता पीएम मोदी की इस अदा के हुए मुरीद
अब आम हो चली हैं कि पीएम मोदी जिसे भी जादू की झप्पी देते हैं, वह हमेशा के लिए उनका मुरीद हो जाता है।
कमला हैरिस को उनके दिवंगत नाना पीवी गोपालन के पुराने नोटिफिकेशन भेंट किएजापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को पीएम मोदी ने कृष्ण पंखी गिफ्ट कियाऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को चांदी का गुलाबी मीनाकारी जहाज गिफ्ट किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की गिनती वर्ल्ड लीडर में होती है। उनकी बातों को दुनियाभर के नेता गंभीरता से लेते हैं। वहीं इन नेताओं से मिलने का उनका अंदाज कुछ निराला है। वो जिससे भी मिलते हैं पूरी गर्मजोशी से उसे गले लगा लेते हैं। पीएम मोदी का यह व्यवहार ऐसा अपनापन दर्शाता कि हर नेता उनका मुरीद हो जाता है। ऐसी बातें अब आम हो चली हैं कि पीएम मोदी जिसे भी जादू की झप्पी देते हैं, वह हमेशा के लिए उनका मुरीद हो जाता है। पीएम मोदी के सत्ता में आठ साल पूरे होने के मौके पर हम उनके विदेशी नेताओं से मुलाकात के कुछ हल्के-फुल्के पल आपके साथ साझा कर रहे हैं, जो सुर्खियों में रहे।
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा जब गणतंत्र दिवस समारोह में खास मेहमान के तौर पर आमंत्रित किए गए थे तब पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया था। पीएम मोदी सारे प्रोटोकॉल तोड़कर उनसे मिलने पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के क्योटो में जब वहां के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे से बेहद गर्मजोशी से मिले। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगा लिया था। इस तस्वीर को दोनों देशों के बीच संबंधों की एक नयी शुरुआत के तौर पर देखा जाता है।
जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री टोनी एबॉट जब नरेंद्र मोदी से मिले तो दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। दिलचस्प बात यह है कि करीब 28 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गया था। पीएम मोदी से पहले 1986 में राजीव गांधी ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था।
यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच जादू की झप्पी की कई तस्वीरें मिल जाती हैं। लेकिन एक तस्वीर बेहद खास है जिसमें नरेंद्र मोदी और ट्रम्प जोर से हंस रहे हैं प्रधानमंत्री जोर से डोनाल्ड ट्रम्प के हाथ पर अपना हाथ रखते हैं। यह तस्वीर 2019 के जी -7 शिखर सम्मेलन की है।