NEW DELHI. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी, उत्तराखंड और एमपी के नाराज किसानों ने मिलकर ये फैसला किया है और राजेश सिंह चौहान को बीकेयू (अराजनैतिक) का अध्यक्ष बनाया गया है।
भारतीय किसान यूनियन में पड़ी दरारराकेश टिकैट गुट के कई नेताओं ने उनका साथ छोड़ानया संगठन भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) बना
भारतीय किसान यूनियन (BKU) में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि के मौके पर कई बदलाव हुए हैं। राकेश टिकैट गुट के कई नेताओं ने उनका साथ छोड़ दिया है और एक नया संगठन भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) बना लिया है।
बीकेयू के उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने बताया कि राकेश टिकैत और नरेश टिकैत बीकेयू के नेता होंगे लेकिन हमने एक अलग संगठन बीकेयू (अराजनैतिक) बनाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी, उत्तराखंड और एमपी के नाराज किसानों ने मिलकर ये फैसला किया है और राजेश सिंह चौहान को बीकेयू (अराजनैतिक) का अध्यक्ष बनाया गया है।
किसानों का आरोप- बीकेयू कर रही राजनीति
कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान राकेश टिकैत ने जो बयानबाजी की, उससे किसान नाराज थे। वहीं नए संगठन बीकेयू (अराजनैतिक) के लिए कहा जा रहा है कि इस संगठन का राजनीति से कोई मतलब नहीं होगा और ये संगठन किसानों के हित के लिए काम करेगा।
इस नए संगठन में राजेश सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह मलिक, अनिल तालान,बिंदु कुमार, हरनाम सिंह वर्मा, नितिन सिरोही, कुंवर परमार सिंह समेत तमाम नेता होंगे।
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि राकेश टिकैत 2 दिन तक लखनऊ में रहकर नुकसान की भरपाई में लगे थे लेकिन उनकी कोई रणनीति काम ना आई। किसान नेताओं का मानना है कि बीकेयू अब राजनीति में दिलचस्पी ले रही है, उसका किसान हित से कोई लेना-देना नहीं रहा है।