मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी स्तुति शर्मा इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सुर्खियों में हैं। दरअसल स्तुति शर्मा ने 16 अप्रैल को एक ट्वीट किया था, जिसके बाद उन्हें लगातार बीजेपी के लोगों ने ही ट्रोल किया, ट्रोलर्स से परेशान होकर स्तुति ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था, जिसके बाद कांग्रेस ने ट्वीट विवाद को एक नया मोड़ दे दिया।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी ने 16 अप्रैल को ट्वीट किया कि ‘मुझे रात को दवाई की जरूरत थी और सभी दुकानें बंद हो चुकी थीं, रात 11:30 बजे एक मुस्लिम की मेडिकल दुकान खुली हुई थी, ड्राइवर और मैं उस दुकान पर पहुंचे और दवाई खरीदी। उसने कहा कि ‘दीदी इस वाली दवाई से नींद ज्यादा आती है कम ड्रॉप दीजिएगा। वह कितना केयरिंग था, वह मुस्लिम था।
उनके इस ट्वीट को दिल्ली के बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कोट करते हुए लिखा कि ‘केमिस्ट का धर्म था आतंकवाद का धर्म नहीं होता’। इसके बाद लगातार स्तुति शर्मा को उनके पोस्ट के लिए ट्रोल किया गया।
ट्रोलर्स का शिकार होने के बाद स्तुति ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और लिखा कि ‘मैंने अपना पिछला ट्वीट डिलीट कर दिया है, यह अनावश्यक अराजकता पैदा कर रहा था। धार्मिक लड़ाई के विषय पर विचार साझा करना मुश्किल है, किसी को ठेस पहुंचाना मकसद नहीं था। कर्म अपना काम करेगा ‘जय महाकाल’।
स्तुति शर्मा के ट्वीट डिलीट करने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया और स्तुति शर्मा के पोस्ट का समर्थन करते हुए उनके पति वीडी शर्मा को घेरना शुरू किया। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘नफ़रत फैलाने की वैचारिक शिक्षा देने वाली छत के नीचे “सत्य स्वीकारने व वैमनस्यता के खिलाफ शांतिदूत भी, भाभी जी आपके अदम्य साहस को सलाम। ट्वीट डिलीट करने की मजबूरी भी लाज़मी थी किन्तु एक दिन वीडी शर्मा भाईसाहब भी समझेंगे’।
अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है, लेकिन उसे बताने से पहले हम आपको बताते हैं कि स्तुति शर्मा कौन हैं। डॉ. स्तुति शर्मा मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की रहने वाली हैं। वे बीजेपी प्रवक्ता विष्णुदत्त शर्मा की पत्नी हैं। वीडी शर्मा और स्तुति की शादी 18 फरवरी 2019 को हुई थी। दोनों की एक बेटी है। स्तुति भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती की सहेली की बेटी हैं, उमा भारती के सामने जब स्तुति की मां ने वीडी शर्मा के साथ बेटी की शादी का प्रस्ताव रखा तो उमा भारती ने रिश्ते की बात आगे बढ़ाई और दोनों की शादी भी उमा भारती ने ही कराई थी। स्तुति ने जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की है। वर्तमान में वे कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में ही असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हैं।
वीडी शर्मा की पत्नी स्तुति ने ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद अब अपना ट्विटर अकांउट डिलीट कर दिया है। उनके अकांउट डिलीट करने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सवाल उठाते हुए ट्विटर पर वीडी शर्मा के बयान का एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि ‘अभी तक तो भाभीजी का ट्वीट ही अचानक से ग़ायब हो गया था , अब तो ट्विटर अकाउंट भी नहीं दिख रहा है…? एक स्वतंत्र देश में विचारों की स्वतंत्रता तो सभी को है.. दिल्ली से लेकर प्रदेश में आपकी सरकार , जब आप ख़ुद अपने दिल के विचार नहीं लिख सकती हैं तो बाक़ी का तो फिर सोचा ही जा सकता है…?
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने इससे पहले उनके ट्वीट डिलीट करने पर बीजेपी को घेरते हुए लिखा था कि ‘आज देश को जाति- धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इंसानियत आज भी ज़िंदा है… भाभीजी, आपने दिल की आवाज़ बयां की लेकिन विचारधारा के कारण आपको उसे हटाना पड़ा…अच्छा होता कि आप सच पर क़ायम रहती, ऐसे लोगों को मुखरता से जवाब देती लेकिन मुसीबत कहीं और आ जाती…
वहीं, इस मामले पर स्तुति शर्मा के पति और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि स्तुति एक स्वतंत्र महिला हैं। अगर उन्होंने कोई ट्वीट कर दिया तो ये सब चलता रहता है। इसे इतना तूल देने की जरूरत नहीं है। उसने भी लिखा है कि उसका मकसद यह नहीं था। हम सब भी समाज में इसी भावना में ही काम करते हैं। हम दुश्मन नहीं हैं एक दूसरे के। मुझे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है।
मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर हुए उपद्रव के बाद प्रदेश में हिन्दू-मुस्लिम को लेकर राजनीति करने के आरोप लगातार सरकार पर लग रहे हैं। दंगाइयों के घर तोड़ने पर भी कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा था और इसे एकतरफा कार्रवाई कहा था। वहीं अब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की पत्नी के ट्विटर अकांउट डिलीट करने के मुद्दे को भी कांग्रेस भुनाने की कोशिश कर रही है और स्तुति शर्मा का साथ न देने पर वीडी शर्मा पर निशाना साध रही है।
Home राज्यों की खबरें मध्य प्रदेश: मुस्लिमों की तारीफ कर फंसी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की पत्नी, छोड़ा...