आगरा: जमीनी विवाद में चली लाठियां तो पुरुषों को थाने उठा ले गई पुलिस, फिर महिलाओं में शुरू हो गया पथराव, सास-बहू संग पांच घायल

45
Share

बाह के मढे़पुरा गांव में पंचायत की जमीन पर कब्जे को लेकर हुए झगड़े में पुलिस तीन लोागें को थाने ले आई। इसके बाद दोनो पक्षों की महिलाएं भिड़ गईं और जमकर पथराव हुआ। इसमें सास बहू समेत पांच महिलाएं घायल हो गईं।
मढे़पुरा निवासी आरती देवी पत्नी जितेंद्र जमीन पर पट्टा होने का दावा कर लकड़ियां रख रही थी। आरती इस जमीन पर अपना दावा कर रही थी। दूसरे पक्ष की गौरा देवी पत्नी राजेश कुमार ने इसका विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के पुरुषों में झगड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मौके से पिता पुत्र शिवराम, राहुल और दूसरे पक्ष के महाराज सिंह को पकड़ लिया और थाने ले आई।
इसके बाद दोनों पक्षों की महिलाएं भिड़ गईं। पहले उनके बीच लाठी-डंडे चले और फिर जमकर पथराव हुआ। इससे वहां अफरातफरी मच गई। झगड़े में आरती, ऊषा और उसकी सास गुड्डी देवी तथा दूसरे पक्ष की गौरा और जूली घायल हो गईं। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मामले में शिवराम, राहुल, महाराज सिंह का शांति भंग में चालान किया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है।
सोमवार को टोडीपुरा गांव में दरांती पर अपना-अपना दावा करते हुए दयाशंकर और सुनील भिड़ गए। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों का शांति भंग में चालान कर दिया।

LEAVE A REPLY