World news: पाकिस्तान के रॉकेट हमले से अफगानिस्तान में छह की मौत, माली भारतवंशी रचना सचदेव बनी अमेरिकी राजदूत, पढ़ें दुनिया की खास खबरें

66
Share

पूर्वी अफगानिस्तान के कुनार सूबे में पाकिस्तान की सेना के विमान से शनिवार तड़के किए गए रॉकेट हमले में पांच बच्चों और एक महिला समेत छह की मौत हो गई।
इससे पूर्व, उत्तरी वजीरिस्तान में शुक्रवार को पाकिस्तान के आठ सैनिकों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान को इसके पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का हाथ होने का शक है। इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजदूतों को तलब किया है।
इससे पहले पाकिस्तान के हेलिकॉप्टरों ने खोस्त प्रांत में सीमा के निकट चार गांवों में आम लोगों के घरों पर बमबारी की थी। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि काबुल स्थित पाकिस्तानी राजदूत को तलब किया गया है। दोनों देशों की 1700 किलोमीटर लंबी सीमा पर कई आतंकी गुट सक्रिय हैं। राष्ट्रपति बाइडन ने भारतवंशी रचना सचदेव को माली में नामित किया राजदूत,राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल की अमेरिकी राजनयिक रचना सचदेव कोरहोनेन को माली में अपना राजदूत नामित किया है। यह बीते एक महीने में अमेरिका में किसी भारतीय-अमेरिकी को मिला इस तरह का तीसरा नामांकन है। कोरहोनेन ने अमेरिकी विदेश सेवा से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह मौजूदा समय में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के निकट पूर्वी मामलों के संयुक्त कार्यकारी ब्यूरो और दक्षिण व मध्य एशियाई ब्यूरो के उप सहायक सचिव व कार्यकारी निदेशक पद पर कार्यरत हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि कोरहोनेन इससे पहले सऊदी अरब के धरान स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में महावाणिज्य दूत और प्रधान अधिकारी पद पर सेवाएं दे चुकी हैं। उन्होंने कोलंबो स्थित अमेरिकी दूतावास के प्रबंधन प्रकोष्ठ का नेतृत्व संभाला था और वाशिंगटन में प्रबंधन के अंडर सेक्रेटरी के विशेष सहायक के तौर भी पर कार्य किया। बाइडन ने तेल पर रॉयल्टी की दर बढ़ाई
अमेरिकी गृह मंत्रालय ने बताया कि वह राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन में पहली बार देश में सार्वजनिक तेल और गैस खनन का पट्टा बेचने की ओर कदम बढ़ा रहा है। हालांकि कंपनियों के लिए रॉयल्टी की दर बढ़ाई जाएगी। मंत्रालय ने कहा, अब नए पट्टे के लिए रॉयल्टी की दर को 12.5 प्रतिशत से बढ़ाकर कर 18.75 प्रतिशत कर दिया गया है। यह 50 प्रतिशत की वृद्धि है। संघीय सरकार ने 1900 सदी की शुरुआत के बाद पहली बार रॉयल्टी की दरों में वृद्धि की है। बाइडन ने जनवरी 2021 में शपथ लेने के महज एक सप्ताह बाद नए पट्टे जारी करने की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था।
न्यू मैक्सिको में जंगल की आग के कारण 5000 लोग विस्थापित
रुइदोसो गांव के निकट मंगलवार को भड़की आग शनिवार तक 70 वर्ग मील (181 वर्ग किमी) में फैल चुकी है। यहां दो लोगों की मौत हो गई और 240 मकान खाक हो चुके हैं। रुइदोसो एक पर्यटक स्थल है, जहां हर साल इन दिनों में हजारों पर्यटक और घुड़सवारी के शौकीन जुटते हैं। रुइदोसो के पर्वतीय समुदाय के 5,000 लोगों को आग की वजह से वहां से निकाला गया और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अमेरिका के टेक्सास, ओक्लाहोमा व कोलोराडो में भी दमकलकर्मी भीषण आग की घटनाओं से जूझ रहे हैं। कोलोराडो स्थित बोल्डर के लगभग 18 मील (29 किलोमीटर) उत्तर लियोन के पास रॉकी माउंटेन के पूर्वी मोर्चे के निकट शुक्रवार को भड़की आग के कारण वहां से लोगों को निकालना पड़ा। स्कूल में नेट टाई न पहने शिक्षक-छात्र : तालिबान
अफगानिस्तान में तालिबान ने नए फरमान में छात्रों और शिक्षकों से स्कूलों में नेक टाई पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। शैक्षिक निदेशालय, शिक्षा मंत्रालय, अफगानिस्तान ने एक आधिकारिक पत्र में यह आदेश दिया है।हालांकि, काबुल शिक्षा विभाग के प्रमुख एहसानुल्लाह खताब ने कहा, शिक्षा विभाग द्वारा हिजाब और नेकटाई के संबंध में जारी आधिकारिक आदेश सिर्फ निर्देश था। जबकि शिक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अजीज अहमद रायन ने कहा कि स्कूलों में टाई पहनने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जब से तालिबान ने देश पर कब्जा किया है, देश की महिलाएं सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। उनके काम पर जाने के साथ-साथ शिक्षा पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। तालिबान ने काबुल के सभी स्कूलों को महिला छात्रों के लिए इस्लामी हिजाब का बारीकी से अनुसरण करने के लिए कहा है। उसने हाल ही में घोषणा की है कि लड़कियों के स्कूलों को फिर से खोलने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के करीब हैं और योजना तैयार होने के बाद स्कूलों को फिर से खोल दिया जाएगा।
अमेरिकी सांसदों की जापान से द्विपक्षीय गठबंधन के तहत काम की प्रतिबद्धता
पड़ोसी चीन व उत्तर कोरिया से पैदा खतरों और यूक्रेन तनाव के बीच, जापान दौरे पर आए अमेरिकी सांसदों और जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने दोनों देशों के पुराने द्विपक्षीय गठबंधन के तहत मिलकर काम करने की एक बार फिर प्रतिबद्धता जताई। दोनों देशों ने मुक्त व खुले प्रशांत क्षेत्र के महत्व पर किशिदा के साथ सहमति व्यक्त की।
जापान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि नाश्ते के दौरान हुई एक बैठक में, दक्षिण कैरोलिना से अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने यह सहमति जताई। अमेरिका से आए छह सांसदों ने इससे पहले शुक्रवार को ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन से मुलाकात की। उन्होंने चीन को चेताते हुए ताइवान पर लोकतंत्र के प्रति अपने समर्थन की स्पष्ट और सार्वजनिक घोषणा की। प्रतिनिधिमंडल में न्यूजर्सी से रॉबर्ट मेनेंडेज, उत्तरी कैरोलिना से रिचर्ड बर, ओहायो से रॉब पोर्टमैन, नेब्रास्का से बेन सासे और टेक्सास से रोनी जैक्सन सांसद शामिल थे। किशिदा ने सांसदों से कहा कि इस द्विपक्षीय गठबंधन को सभी राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है। चीन बौखलाया, कहा- कड़े कदम उठाएंगे अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के विरोध में चीन ने ताइवान के करीब एक सैन्य अभ्यास किया। चीनी प्रवक्ता झाओ लिजियन ने बौखलाकर कहा, हम अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाने के लिए तैयार है। बता दें, ताइवान पर चीन के रुख से जापान काफी समय से चिंतित है और यूक्रेन में जारी युद्ध के कारण हालात और भी संवेदनशील हो गए हैं। अल-अक्सा मस्जिद में इस्राइली कार्रवाई की सऊदी, जॉर्डन और यूएई ने की निंदा एक दिन पूर्व येरूशलम स्थित अल-अक्सा मस्जिद परिसर में इस्राइली सुरक्षाबलों द्वारा फलस्तीनियों पर की गई कार्रवाई की सऊदी अरब ने निंदा की है। सऊदी ने कहा है कि नियमित हमलों की वृद्धि अल-अक्सा मस्जिद की पवित्रता और इस्लामी देशों के दिलों पर हमला है। इस बीच, अमेरिका ने इस्राइल और फलस्तीन से संयम बरतने की अपील की है। उधर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरस ने भी कहा है कि दोनों पक्षों में हुई भीषण झड़पों के बाद इस्राइल और फलस्तीन तत्काल शांति कायम करें। बता दें, रमजान के पवित्र माह में शुक्रवार को नमाज के लिए एकत्रित फलस्तीनियों में हमास द्वारा की गई पत्थरबाजी के बाद इस्राइल की पुलिस कार्रवाई में 150 फलस्तीनी घायल हो गए थे।

LEAVE A REPLY