डीआईओएस समेत 11 डॉक्टरों और 12 एएनएम का एक दिन का वेतन रोका

238
Share

मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय के सभागार में कोरोना टीकाकरण की समीक्षा की गई, जिसमें प्रत्येक विकास खंड एवं नगरीय क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों की उपलब्धि की समीक्षा की गई। सभी नगरीय क्षेत्रों में टीका कर्मियों के समय से कार्य स्थल पर न पहुंचने, कार्य में रुचि न लेने, अनुपस्थित रहने पर 11 डॉक्टरों और 12 एएनएम के एक दिन के वेतन रोकने के निर्देश दिए।

बैठक में नगरीय क्षेत्र के 21 स्कूलों की सूची के अधिकांश स्कूल बंद मिलने पर वीसी ने जिला विद्यालय निरीक्षक का एक दिन का वेतन काटने का आदेश पारित करने के निर्देश दिए। वहीं एएनएम अंजली, संगीता रस्तौगी, सोनी देवी, अनीता, रिंकी सागर, पारूल गोयल, वंदना गौतम, पूजा रानी, पूजा सागर के अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। गाड़ीखाना एवं लालबाग के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, एएनएम मीनाक्षी शर्मा का दो दिन, एएनएम गमता, प्रभा अग्रवाल, डॉ. आरके सिंह का एक-एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नवाबपुरा एवं काशीराम नगर, कटघर के अपर शोध अधिकारी साबिर हुसैन का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। सीडीपीओ नगर क्षेत्र बाल विकास को मीटिंग में प्रतिभाग न करने पर उनका वेतन रोकने के आदेश दिए। वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कांठ डॉ. राघव, डिलारी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गिरीश राणा एवं बिलारी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हरीश कुमार का भी एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। मूंढापांडे से दो चिकित्सा अधिकारियों को ताजपुर में कार्य करने के निर्देश दिए गए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भोजपुर एवं बीपीएम भोजपुर को बैठक में प्रतिभाग न करने के लिए चेतावनी दी गई। कांठ क्षेत्र की महिला चिकित्सा अधिकारी को नगर क्षेत्र में भेजने के आदेश दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदरकी के तहत तैनात डॉ. अनुज एवं डॉ. फैयाज का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY