चिकित्सा न्याय शास्त्र पर उद्बोधन एवं आशीर्वाद समारोह सम्पन्न

452
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। सिविल कोर्ट क्लब, मुरादाबाद में आयोजित, अधिवक्ता परिषद, उ०प्र०, जिला इकाई मुरादाबाद द्वारा चिकित्सा न्याय शास्त्र पर उद्बोधन एवं आशीर्वाद समारोह सम्पन्न हुआ।
समारोह में अपर-महाधिवक्ता, उ०प्र० सरकार कृष्ण पहल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने अधिवक्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं को निरन्तर अध्य्यन करने की आवश्यकता है। वह विधि ही नहीं अपितु, चिकित्सा, वाणिज्य, गणित, विज्ञान, भूगोल, इतिहास आदि समस्त विषयों का तज्ञ होना चाहिये। उसको किसी भी क्षेत्र में अपने मुवक्किल की पैरवी करनी होती है।
इस अवसर पर कृष्ण पहल द्वारा चिकित्सा न्याय शास्त्र कानून के विषय में विस्तृत जानकारी देकर अधिवक्ताओं का ज्ञानवर्धन किया द्य उन्होंने कहा कि चिकित्सा न्यायशास्त्र भी एक आवश्यक पहलू है जो चक्षुदर्शी साक्षियों के कथन को पोस्ट करता है और न्याय निस्तारण में सहायक सिद्ध होता है अतः समस्त अधिवक्ताओं को चिकित्सा न्यायशास्त्र का उचित ज्ञान आवश्यक है। मृतक की मृत्यु का कारण जानकर ही यह स्पष्ट किया जा सकता है कि वह दुर्घटना, हत्या, बीमारी के कारण अथवा आत्महत्या तो नहीं।अधिवक्ता का कर्तव्य सामान्य परिस्थितियों तक सीमित नहीं होता उसे समाज के गरीब तथा शोषित वर्ग के अधिकारों के परिवर्तन के लिए, न्यायालय में उनकी पहुँच बढ़ाने के लिए विधिक सहायता प्रदान करने के दायित्व होता है ।
अधिवक्ता की भूमिका केवल वादों के निस्तारण तक ही सीमित नहीं होती, अपितु समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। विधि व्यवसाय में उनका दृष्टिकोण विवादों कि संख्या को बढ़ाना नहीं होता अपितु विवादों का समाधान ढूंढना होता है।
इस अवसर पर महाधिवक्ता कृष्ण पहल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश जैन के द्वारा नवोदित अधिवक्ता अमन जैन के मस्तक पर तिलक लगाकर एवं अधिवक्ता बैंड बांधकर अधिवक्ता परिवार में सम्मलित किया। कार्यक्रम का आरंभ माँ भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मंचासीन अधिकारियों का परिचय अधिवक्ता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र पल सिंह द्वारा कराया गया।
अधिवक्ता परिषद के कार्यकलापों का वृत्त निवेदन अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा पढ़ा गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पेंद्र गुप्ता एडवोकेट द्वारा की गई। समारोह का संचालन मुनीश भटनागर एडवोकेट द्वारा किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
समारोह में मुख्य रूप से विनय कौशिक (अध्यक्ष बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी), अभिषेक भटनागर (महामंत्री- बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी), सर्वेश सिंह एडवोकेट, आनंद मोहन एडवोकेट, पवन कुमार जैन, अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष संजीव तिवारी एडवोकेट, सचिव मुनीश भटनागर एडवोकेट, पुष्पेंद्र गुप्त एडवोकेट, प्रभात गोयल एडवोकेट, विचित्र शर्मा एडवोकेट, अजय गुप्ता एडवोकेट, राकेश कुमार जैन एडवोकेट, आदीश कुमार जैन एडवोकेट, आशुतोष अग्रवाल एडवोकेट, अजयवीर सिंह एडवोकेट, अखिल त्यागी एडवोकेट, धर्मवीर सिंह एडवोकेट, नाहर सिंह एडवोकेट, नरेश कुमार एडवोकेट, शेर सिंह एडवोकेट, विवेक निर्मल एडवोकेट, अजय सोती एडवोकेट, ब्रिजराज सिंह एडवोकेट, देवेश सिंह एडवोकेट एवं अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY