हरिद्वार। हरिद्वार जिले के नारसन खुर्द गांव से चोरों ने 250 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया। इसके चलते हजारों की आबादी रातभर अंधेरे में रही। इस मामले में अवर अभियंता ने पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऊर्जा निगम ने नारसन क्षेत्र के नारसन खुर्द गांव में 250 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया हुआ था। मंगलवार देर रात चोरों ने चलती लाइन में कट लगाकर 250 केवी के विद्युत ट्रांसफार्मर को खोल लिया। चोरों ने ट्रांसफार्मर से कॉपर और तेल निकाल लिया। इसके साथ ही उसे खाली करके वहीं पर छोड़कर फरार हो गए। इसके चलते पूरी रात गांव में बिजली की आपूर्ति बाधित रही। ग्रामीण भी बिजली गुल होने का कारण नहीं समझ सके।
बुधवार सुबह जब ग्रामीणों को विद्युत ट्रांसफार्मर के चोरी होने का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दी, जिसके बाद ऊर्जा निगम के अवर अभियंता पंकज गौतम मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर नारसन पुलिस को तहरीर दी।