मकर संक्रांति पर लाखों ने लगाई आस्था की डुबकी

128
Share

हरिद्वार। देव के दक्षिणायन से उत्तरायण होने के पर्व मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही तिल-गुड़ और अन्य वस्तुओं का दान कर पुण्य अर्जित किया। मंगलवार तड़के से ही श्रद्धालु हरकी पैड़ी पहुंचने लगे थे। पुलिस प्रशासन के अनुसार शाम तक सात लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में डुबकी लगाई। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, बुधवार को भी मकर संक्रांति का स्नान है।
धर्मनगरी में मकर संक्रांति समेत अन्य स्नान पर्वो पर दिल्ली, पंजाब, नेपाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों के श्रद्धालु भी गंगा में डुबकी लगाने पहुंचते हैं। मंगलवार को श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित बिरला घाट, वीआइपी घाट, मालवीय घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर स्नान किया। हालांकि ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस बार यह पर्व दो दिन का है। ज्योतिषाचार्य पंडित शक्तिधर शर्मा शास्त्री के अनुसार बुधवार को भी मकर संक्रांति स्नान का पुण्यकाल बना रहेगा। सोमवार देर रात से ही स्नान को दूर-दराज के श्रद्धालुओं का हरिद्वार आने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंगलवार तड़के ही श्रद्धालु घाट पहुंचे और पुण्य काल में डुबकी लगाई। सुबह से ही हांड़ कंपाने वाली ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं नजर आई। हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर अपेक्षाकृत भीड़ कम होने से श्रद्धालुओं को ब्रह्मकुंड पर डुबकी लगाने का पूरा मौका मिला। लोगों ने पितरों के निमित्त कर्मकांड करने के साथ ही दान भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी दीपेंद्र चैधरी, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस और एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय हरकी पैड़ी समेत अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा लेते रहे।

LEAVE A REPLY