रुद्रपुर में ट्रक में मिला चालक का शव

147
Share

रुद्रपुर। हरियाणा से गेहूं लेकर एफसीआई पहुंचे सहारनपुर निवासी ट्रक चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव का शिनाख्त किया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ दिनों पहले भी रुद्रपुर में खून से सना चालक का शव ट्रक में बरादम हुआ था। उस मामले में पुलिस ने हत्घ्यारोपित कंडक्घ्टर को गिरफ्तार किया था।
सीडकी, सहारनपुर, यूपी निवासी मुनव्वर(35) पुत्र इस्लाम ट्रक चालक था। शनिवार को वह परिचालक नूर आलम के साथ हरियाणा के इंद्री से गेहूं लोडकर रुद्रपुर के लिए निकला था। सोमवार सुबह तीन बजे के आसपास वह किच्छा रोड स्थित एफसीआई मैदान पहुंचा। जहां एफसीआई में गेहूं को उतारा। इसके बाद दोनों ही ट्रक में सो गए। सुबह नौ बजे के आसपास परिचालक नूर आलम उठा तो चालक मनोवर मृत मिला। उसका शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ट्रांजिट कैंप पुलिस ने घटना की जानकारी ली। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। सीओ अमित कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर में किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।
बीते दिनों बिहार भागलपुर निवासी 45 साल के संजय यादव का भी खून से लतपथ शव ट्रक में बरामद हुआ था। तब संय लुधियाना से ट्रक में माल लोडकर रुद्रपुर के गदरपुर रोड स्थित एलजी कृष्णन कंपनी आया हुआ था। कागजात पूरे न होने पर उसे गेट पर रोक दिया गया था। इसके बाद उसने गेट से कुछ दूरी पर ट्रक पार्क कर दिया। मंगलवार सुबह कंपनी गार्ड उसे बुलाने गया तो ट्रक में खून से सनी लाश मिली। यह देख गार्ड ने कंपनी अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। इस मामले में पुलिस ने हत्घ्यारोपित कंडक्घ्ट को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY