बर्फबारी से कुमाऊं का बुरा हाल, बिजली-पानी, यातायात सब प्रभावित

144
Share

हल्द्वानी। बारिश और बर्फबारी से गुरुवार को पूरे कुमाऊं का बुरा हाल हो गया। बिजली-पानी के साथ ही यातायात व संचार सेवा प्रभावित हो गई। इस बीच बर्फबारी में फंसने से धौलादेवी ब्लॉक के आरतोला दूरभाष केंद्र में तैनात हवालबाग के बजगांव निवासी निजी ऑपरेटर किशन सिंह की मौत हो गई।
बागेश्वर में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। पिंडर और सरयू घाटी समेत जिले के उच्च हिमालय से सटे गांव बर्फ से अट गए हैं। यहां के करीब 20 गांवों का संपर्क कट गया है। बड़ी संख्या में वाहन बागेश्वर और पिथौरागढ़ के बीच फंसे रहे। कपकोट-शामा, तेजम, शामा-लीती, धरमघर-कोटमन्या, कर्मी-विनायक, रिखाड़ी-बाछम, बास्ती, चुचेर, गिरेछीना-बागेश्वर मोटर मार्ग पर आवागमन ठप रहा।
गांवों में पेयजल व्यवस्था भी पटरी से उतर गई है। लोग बर्फ गरम कर पीने के उपयोग में ला रहे हैं। अल्मोड़ा में दिन भर बारिश के बाद देर रात से ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी शुरू हो गई। इससे नेशनल हाईवे घाट-पनार, लमगड़ा-जैंती, पनुवानौला-वृद्ध जागेश्वर, आरतोला- जागेश्वर व सुआखान- चलनीछीना मोटर मार्ग बंद हो गया।
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में गुरुवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई। दो घंटे में ही पूरे शहर में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। सीमांत तहसील मुनस्यारी में लगातार बर्फबारी से हालात बदतर हो गए हैं। थल- मुनस्यारी मोटर मार्ग गुरुवार को पांचवें दिन भी नहीं खुल सका। वहीं, मुनस्यारी- जौलजीवी मोटर मार्ग भी बर्फबारी के कारण दरकोट के पास बाधित हो गया। दोनों सड़कें बंद होने से तहसील का मुख्यालय से संपर्क कट गया है। इसी तहसील के तल्ला जौहार क्षेत्र में भारी बारिश से पहाड़ी दरक गई। इससे नाचनी मोटर मार्ग बंद हो गया।

LEAVE A REPLY