कर्मचारी संगठनों की ओर से प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल का पूर्वांचल पर व्यापक असर

155
Share

एजेंसीं न्यूज
वाराणसी। कर्मचारी संगठनों की ओर से प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर बुधवार को विभिन्न कर्मचारी संगठनों की ओर से विभागीय कर्मी हड़ताल के दौरान नारेबाजी कर काम से विरत रहे। वाराणसी में भारत बंद की वजह से बैंकों के साथ ही डाकघर पर भी बंद का असर दिखा। इस दौरान श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ कर्मचारी धरने पर बैठे और नारेबाजी कर विरोध जताया।
सरकार पर श्रम विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए वाराणसी में यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन के सदस्य व निजीकरण के विरोध में विद्युतकर्मी बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया। बैंक कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर विभिन्न शाखाओं के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सरकार पर कर्मचारियों का शोषण एवं निजीकरण का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। लिपिकीय वर्ग के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से बैंक में आए उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। साथ ही करोड़ों रुपये का लेनदेन भी प्रभावित हुआ। नदेसर, रथयात्रा, जेलरोड के बैंक कार्यालयों के बाहर कर्मचारियों ने कामधाम छोड़कर नारेबाजी की।
उधर, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से पूर्वांचल के पदाधिकारियों ने भिखारीपुर स्थित डिस्कॉम मुख्यालय पर कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। मांग किया कि केरल व हिमाचल की भांति ही यूपी में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड का पुनर्गठन किया जाए। इस मौके पर एके श्रीवास्तव, केदार तिवारी, ओपी भारद्वाज, हेमंत श्रीवास्तव, शशि किरण मौर्या, आरएस पाल, मदनलाल श्रीवास्तव, आदि मौजूद थे। बैंक यूनियन के मंत्री संजय कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे से प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं प्रदेश महासचिव शिवनाथ यादव ने बताया कि बैंककर्मी जेल रोड स्थित यूनियन बैंक के महाप्रबंधक कार्यालय व रथयात्रा में सुबह 10 बजे से प्रदर्शन शुरू किया। वाराणसी मंडल के डाककर्मी 25 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे।

LEAVE A REPLY