हिंसा-आगजनी करने वालों की संपत्ति की जायेगी जब्त: योगी

165
Share

एजेंसी न्यूज
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मचे बवाल व हिंसा पर कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को प्रदर्शन करने का अधिकार है लेकिन हिंसा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वह भ्रम फैलाने का काम कर रहा है। योगी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि इस कानून से किसी भी जाति या मजहब के लोगों को कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन फिर भी हिंसा फैलाई जा रही है।
योगी ने कहा कि जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान किया है। उनकी संपत्ति जब्त कर नुकसान की भरपाई की जाएगी। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।
बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने बवाल मचाते हुए हसनगंज और मदेयगंज में पुलिस चैकी जला दी। इसके अलावा बस, कार व दोपहिया वाहनों में आग लगा दी। योगी ने कहा कि किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी कार्रवाई करेंगे।

LEAVE A REPLY