डीएम की क्लास में शिक्षिका फेल, नहीं पढ़ सकी इंग्लिश की किताब

182
Share

एजेंसीं न्यूज
उन्नाव। उत्तर प्रदेश में शिक्षा की नींव यानी बेसिक शिक्षा का हाल बेहद बुरा है। प्रतापगढ़ के बाद उन्नाव में बेसिक शिक्षा विभाग की एक शिक्षिका जिलाधिकारी की क्लास में फेल हो गईं। शिक्षिका इंग्लिश की एक किताब नहीं पढ़ सकीं। इसके बाद तो डीएम देवेंद्र कुमार पाण्डेय का पारा चढ़ गया और उन्होंने बीएसएस को कार्रवाई का निर्देश दिया।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के दावे की उन्नाव डीएम देवेंद्र कुमार पाण्डेय के मुआयने में कलई खुल गई। सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चैरा में पठन-पाठन की हकीकत जांची तो कई सवालों का जवाब खुद वहां तैनात शिक्षक-शिक्षिकाएं नहीं दे सकीं। आठवीं कक्षा की अंग्रेजी की किताब को अंग्रेजी की शिक्षिकाएं ही नहीं पढ़ सकीं। इसके अलावा बच्चे भी आसान से सवालों के उत्तर नहीं दे सके। इसके बाद जिले में परिषदीय शिक्षा की दुर्दशा देख डीएम ने बीएसए से जवाब तलब किया है।
डीएम देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने सबसे पहले छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर सवाल-जवाब किया। डीएम के सामने क्लास 8 के बच्चे इंग्लिश की बुक नहीं पढ़ सके। डीएम साहब हैरान तो तब रह गए, जब बच्चे ही नहीं बल्कि यहां की शिक्षिका भी इंग्लिश की किताब को ठीक से नहीं पढ़ सकीं। जब बच्चे इंग्लिश नहीं पढ़ पाए तो डीएम ने टीचर राजकुमारी को बुक पढने के लिए दी। हैरानी तब हुई जब टीचर खुद नहीं पढ़ पाईं। इससे डीएम साहब आग बबूला हो गए और शिक्षिका को तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया। इतना ही नहीं एक अन्य शिक्षिका को डीएम ने बुक पढने को कहा तो उन्होंने चश्मा न होने का बहाना बनाया। डीएम की क्लास में एक ओर जहां शिक्षिका फेल हुईं, वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की पोल भी खुल गई।

LEAVE A REPLY