एनजीओ के लेनदेन पर प्रशासन, बैंक की नजर

536
Share

गोपेश्वर।चमोली जिले में स्वयं सहायता समूहों में बेहतर लेखा जोखा रखने के लिए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने ईशक्ति प्रोजेक्ट लांच किया है।
मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में ईशक्ति प्रोजेक्ट लांच किया गया। इस दौरान नाबार्ड ने जिले की भौतिक एवं वित्तीय दृष्टि से ग्रामीण आर्थिक गतिविधियों पर प्रकाशित संभाव्यता युक्त ऋण योजना पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। देहरादून ऑफिस से कंसलटेंट जीएस चैधरी एवं नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अभिनव कापड़ी ने विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यशाला में बैंकर्स, स्वयं सेवी संगठनों एवं स्वयं सहायता समूहों को ईशक्ति प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश के 100 जिलों में नाबार्ड यह प्रोजेक्ट चला रहा है और नए 150 जिलों में चमोली जिले का चयन हुआ है। डीडीएम नाबार्ड ने कहा कि ईशक्ति प्रोजेक्ट के तहत हर महीने स्वयं सहायता समूहों के लेन देन का विवरण ऑनलाइन पोर्टल में अपलोड करने के लिए नाबार्ड से 30 स्वयं सहायता समूहों पर एक एनिमेटर रखा जाएगा। इसके अलावा बैंक शाखा मैनेजरों को भी स्वयं सहायता समूहों की निगरानी के लिए आईडी दी जाएगी। डीडीएम नाबार्ड ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से समूहों के क्रेडिट लिकेज में सहायता मिलेगी। हर समूह का ऑनलाइन बहीखाता हमेशा तैयार मिलेगा तथा समूह की हर महिला को हर बैंक लेन देन का मैसेज सीधे उसके मोबाइल फोन पर आएगा।ईशक्ति प्रोजेक्ट के तहत हर एनिमेटर को नाबार्ड से मोबाइल फोन वितरित किया जाएगा। जिसमें ईशक्ति एप के माध्यम से ये सारी जानकारी वास्तविक समय में आनलाइन उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ईशक्ति प्रोजेक्ट महिला सशक्तिकरण के लिए एक अहम जरिया साबित होगा।

LEAVE A REPLY