उत्तराखंड में फिर बसेगा गेंडों का संसार

160
Share

देहरादून। उत्तराखंड में गैंडों का संसार फिर से बसाने की तैयारी है और कार्बेट टाइगर रिजर्व में यह जल्द ही देखने को मिलेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता और वन मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत की मौजूदगी में मंगलवार को सचिवालय में हुई राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी गई। भारतीय वन्यजीव संस्थान के शोध के आधार पर तैयार चार करोड़ के इस प्रोजेक्ट के तहत पश्चिम बंगाल और असोम से यहां 10 गैंडे लाए जाएंगे।
वन्यजीव बोर्ड की बैठक में भारतीय वन्यजीव संस्थान की ओर से कार्बेट में गैंडे लाए जाने के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जय राज के मुताबिक इतिहास में उत्तराखंड में एक दौर में गैंडों की मौजूदगी का उल्लेख मिलता है। इसी के मद्देनजर इन्हें फिर से यहां लाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्बेट टाइगर रिजर्व की भौगोलिक और पर्यावरणीय परिस्थितियां गैंडों के लिए अनुकूल हैं। इनके आने से जैव विविधता सशक्त होगी और मानव के साथ संघर्ष की संभावना भी शून्य रहेगी। यही नहीं, इससे पर्यटन की गतिविधियां भी बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि कोशिश ये है कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर अगले तीन-चार माह में गैंडों की यहां बसागत कर ली जाए।

LEAVE A REPLY