एजेंसीं न्यूज
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 72वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आगाज शुक्रवार को नमाजे फजर मौलाना अलीकदर के बयानों के साथ हो गया। 22 नवम्बर से 25 नवम्बर तक तीन दिनों में मजहबी तकरीरों के बाद सामूहिक दुआ के साथ इसका समापन होगा। इज्तिमा में शिरकत करने वाले लोगों की तादाद इस बार 10 लाख के आंकड़े को पार कर सकती है। देश के अलावा विदेशों से भी जमातें इस धार्मिक समागम में पहुँच रही है। जिसमें इंडोनेशिया, श्रीलंका, सऊदी अरब, कजाकिस्तान, अफगानिस्तान यूके, कुवैत, नेपाल, ईरान, इजिप्ट, फिलीपींस, साउथ अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और चाइना सहित 54 देशों से जमातें आने की उम्मीद जताई जा रही है। जबकि इज्तिमा में शिरकत करने कंबोडिया, श्रीलंका, बियतनाम, इंडोनेशिया, इंग्लैंड, थाईलैंड, रूस सहित एक दर्जन देशों की जमातें भोपाल पहुंच गईं हैं।
हालंकि भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के चलते इस बार पाकिस्तानी जमातों की आमद नहीं होगी। इंतजामिया कमेटी व जिला प्रशासन ने विदेशी मेहमानों के इस्तकबाल के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित कई जगहों पर विशेष इंतजाम किए हैं। इज्तिमा में आने वाले लोगों के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर खास कैम्प खिदमत के लिए लगाए गए है। जिसमें जमातियो को निशुल्क चाय और नास्ते के इंतजामात भी किए गए है।