उत्तरकाशी सब्जी मंडी में विद्युत कनेक्शन नहीं

277
Share

उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सौभाग्य योजना के तहत घर-घर लोगों को बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है। लेकिन, अफसोस प्रधानमंत्री की यह योजना जिला जिला मुख्यालय में परवान नहीं चढ़ रही है। इसकी बानगी कई दशकों से बस अड्डे के समीप संचालित सब्जी की दुकानों में देखने को मिल रही है।
गंगोत्री राजमार्ग स्थित बस अड्डा के समीप बीते दो दशक से अधिक समय से सब्जी मंडी चल रही है। वर्तमान में यहां करीब 40-42 दुकानें हैं। नगरपालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी की ओर से सब्जी संचालकों से लगभग 40 रुपये रोजाना तहबाजारी भी वसूली जाती है। लेकिन, अफसोस रात ढलते ही सब्जी मंडी में अंधेरा फैल जाता है। सब्जी मंडी संचालक इमरजेंसी लाइट और मोमबत्ती जलाकर अपना व्यवसाय करने को मजबूर हैं। दुकान संचालकों ने बताया कि सब्जी मंडी में विद्युत व्यवस्था के लिए कई बार पालिका और जिला प्रशासन को लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन, अफसोस जिला प्रशासन समस्या सुनने को तैयार नहीं है।

LEAVE A REPLY