लापता युवक के परिजनों ने घेरा थाना

154
Share

हरिद्वार। एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद से लापता हुए युवक के परिजनों और वाल्मीकि समाज के लोगों ने बुधवार को कनखल थाने का घेराव किया। लोग थाने के बाहर सड़क पर धरना देकर बैठ गए और जाम लगा दिया। उनका आरोप है कि युवती के परिजनों ने उनके बेटे के साथ कुछ अनहोनी की है। पुलिस ने समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया। अभी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के मुताबिक गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सोम की तबीयत खराब रहती है। इसलिए उनका बेटा अजय पिता की मदद करने के लिए विद्यालय आ जाता था। अजय गौशाला में रहकर दूध भी निकालता था। रात में ठहरने के लिए गौशाला के पास ही उसे जगह दी गई थी। पास में विद्यालय के एक कर्मचारी का परिवार रहता है। ऐसा बताया गया है कि अजय का पड़ोस में रहने वाले कर्मचारी की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 15 नवंबर की रात युवती के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।
इसके बाद से अजय गायब है। युवती के परिजनों का कहना है कि उन्होंने डांट फटकार कर उसे भगा दिया था। लेकिन अजय के परिजनों का आरोप है कि युवती के परिजनों ने ही उनके बेटे के साथ कुछ गलत किया है। बुधवार सुबह अजय के परिजन और कनखल, ज्वालापुर और हरिद्वार से वाल्मीकि समाज के लोग कनखल थाने के बाहर इकट्ठा हुए। उन्होंने थाने के बाहर सड़क पर धरना शुरू कर दिया, जिससे जाम लग गया। पुलिस ने यातायात को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट किया। भाजपा नेता प्रिंस लोहाट, सुरेंद्र मंगोलिया, सुनील राजौर, नवीन तेश्वर, नितिन तेश्वर आदि ने परिजनों की तरफ से पुलिस से वार्ता करते हुए युवक की बरामदगी की मांग की।

LEAVE A REPLY