फरार मीट माफिया को गलशहीद पुलिस ने दबोचा

178
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। पिछले महीने एसएसपी के आदेश पर गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा बड़ा अहाता क्षेत्र में अवैध स्लाटर हाउस पर छापामारी करते हुए 49 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस को यहां भारी मात्रा में जिंदा व मृत पशु एवं मांस भी बरामद हुआ था। इस मामले में गुफरान पुत्र रियाज निवासी बड़ा अहाता निकट मुन्ना टाकीज फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापामारी कर रहीं थी। इसके अलावा 16 अन्य लोग भी फरार चल रहे थे। इनमें से पुलिस ने गुफरान को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा।

LEAVE A REPLY