एजेंसी न्यूज
नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को शुक्रवार शाम को सुप्रीम कोर्ट परिसर में विदाई दी गई। आज ब्श्रप् के रूप में उनका आखिरी दिन है। वह 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े 18 नवंबर को भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे।
उन्होंने अंतिम कार्य दिवस को सूचीबद्ध किए गए 10 मामलों का निपटारा किया और उन्हें अलविदा कहने के लिए आए वकीलों और सहयोगियों से विदाई संदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट लॉन में आयोजित समारोह में गोगोई के उत्तराधिकारी जस्टिस एसए बोबडे और अन्य न्यायाधीश भी मौजूद थे। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अनुसार, मुख्घ्य न्घ्यायधीश गोई की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए मंच पर कोई कार्यक्रम या भाषण का आयोजन नहीं किया गया।
अपने अंतिम कार्य दिवस पर शुक्रवार को रंजन गोगोई जिन्होंने 3 अक्टूबर 2018 को भारत के मुख्य न्यायाधीश का पद ग्रहण किया और महात्मा गांधी की समाधि राजघाट गए और उनका सम्मान करते हुए पुष्घ्प किया। इससे पहले दिन में ब्श्रप् गोगोई ने उनके सामने सूचीबद्ध सभी दस मामलों में नोटिस जारी किए।