उत्तराखण्ड सरकार ने कुंभ मेले के लिए 402 करोड़ की धनराशि अनुमोदित की

157
Share

देहरादून। कुंभ मेले से संबंधित स्थायी प्रकृति के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए सरकार ने तात्कालिक रूप से 402 करोड़ रुपये की धनराशि अनुमोदित कर दी है। इसके सापेक्ष 154 करोड़ रुपये संबंधित विभागों को उपलब्ध कराए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेले से जुड़े अधिकारियों को कार्यों का स्पष्ट रोड मैप तैयार कर समयबद्धता के साथ कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए सभी अखाड़ों से समन्वय कर उनके सुझावों पर ध्यान दिया जाए। जिन स्थायी निर्माण कार्यों के अभी शासनादेश जारी नहीं किए गए हैं, उन्हें शीघ्र जारी किया जाए।
सचिवालय में कुंभ मेले के आयोजन से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों में और अधिक तेजी लाने के लिए डबल शिफ्ट में कार्य करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जितने भी पुलों का निर्माण किया जाना है, उनके निर्माण की समय सीमा निर्धारित कर पूर्ण करने के प्रयास हों। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि यदि निजी संस्थाएं स्वयं के व्यय पर स्नान घाटों का निर्माण करती हैं तो इसके लिए उन्हें डीपीआर एवं तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया जाए। मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर उन्होंने बल दिया। मुख्यमंत्री ने अखाड़ों के प्रमुख प्रतिनिधियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कुंभ क्षेत्र में बिजली व गैस पाइप लाइन को अंडरग्राउंड किए जाने के कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती बरती जाए।

LEAVE A REPLY