आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए

180
Share

चमोली। श्री बदरीनाथ धाम में पंच पूजाओं के तहत आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद किए गए। इस साल 17 नवंबर को सायं 5रू13 बजे बदरी विशाल के कपाट बंद होने हैं। इससे पहले धाम में पंच पूजाओं का प्राविधान है। सुबह भगवान बदरी विशाल की अभिषेक व प्रातरूकालीन पूजाओं के बाद बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी मंदिर परिसर में स्थित आदि केदारेश्वर मंदिर में पहुंचे। यहां पर रावल के अलावा धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल व वेदपाठियों ने सबसे पहले भगवान आदि केदारेश्वर की पूजा अर्चना की। उसके बाद श्रद्धालुओं द्वारा भगवान आदि केदारेश्वर के दर्शन व पूजा अर्चना की गई।
तत्पश्चात भगवान आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद किए गए। अब भगवान बदरी विशाल के कपाट खुलने के बाद फिर से श्रद्धालु भगवान आदि केदारेश्वर के दर्शन कर पाएंगे। इस मौके पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह के अलावा कई श्रद्धालु मौजूद थे।
पंच पूजाओं के साथ विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इसी कड़ी में पहले दिन बुधवार को धाम में स्थित गणेश मंदिर के कपाट बंद किए गए। बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को शाम 5.13 बजे बंद किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY