रुड़की। रुद्रप्रयाग जिले में तैनात पुलिसकर्मी का घर खंगालने के मामले में पुलिस ने सुनार समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सुनार से चोरी का खरीदा हुआ माल बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिसकर्मी का पड़ोसी मास्टरमाइंड अभी फरार है।
रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने गंगनहर कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि रामपुर गांव निवासी रियाज पुलिसकर्मी है। इस समय उसकी रुद्रप्रयाग में तैनाती है। 25 अक्टूबर को पुलिसकर्मी की पत्नी साफिया बच्चों के साथ बाजार गई थी। इसी दौरान चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 40 हजार रुपये की नकदी, सोने चांदी के जेवरात समेत लाखों का माल समेट लिया था। पुलिस ने इस मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। इंस्पेक्टर गंगनहर राजेश साह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। मामले की जांच कर रहे एसएसआइ देवराज शर्मा, एसआइ नितेश शर्मा की टीम को जांच पड़ताल में पुलिसकर्मी के पड़ोसी वाजिद उर्फ पाटी का नाम प्रकाश में आया।
पुलिस ने उसकी धरपकड़ के प्रयास किए तो वह फरार मिला। इसी बीच पुलिस को पता चला कि मोहम्मद नासिर और मोहम्मद हारुन निवासी रामपुर गुरुवार की रात को सुनहरा में पॉलीटेक्निक मैदान के पास वारदात की फिराक में है। पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मोहम्मद नासिर और हारुन ने बताया कि उन्होंने अपने एक साथी वाजिद उर्फ पार्टी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने फरार आरोपित वाजिद उर्फ पाटी की तलाश की लेकिन वह घर से फरार मिला। आरोपितों ने बताया कि उन्होंने चोरी का माल कलियर निवासी मोहम्मद मुस्तकीम नाम के सुनार को बेचा था। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर सुनार के पास से चोरी के जेवरात बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपित सुनार मुस्तकीम को भी गिरफ्तार कर लिया।