जयंतीपुर-पीर का बाजार रोड पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दौड़ रहे ई रिक्शा

338
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। कहने को तो शुक्रवार 1 नवम्बर से यातायात माह की शुरूआत हो गयी और यातायात पुलिस पूरे महीने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमो के पालने के लिए जागरूक करेगी। मगर महानगर के वाहन चालकों की आदत में शुमार हो गया है ट्रैफिक नियमो को तोड़ना विशेषकर आॅटो चालक व ई रिक्शा वाले ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं। शुक्रवार को यातायात माह के पहले दिन भी जहां सीएनजी आॅटो में ओवरलोडिंग पहले की तरह बदस्तूर जारी रही तो वहीं ई रिक्शा भी ट्रैफिक नियमों को मुंह चिढ़ाते हुए दौड़ते नजर आये।
महानगर की नई आबादी जयंतीपुर-पीर का बाजार रोड पर दौड़ने वाले ई रिक्शा चालक शायद ट्रैफिक नियमों को जानते ही नहीं है। इसलिए रोजाना ही यात्रियो की जिन्दगी को खतरे में डालते हुए इधर से उधर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दौड़ते रहते है। घनी आबादी वाले इस इलाके में जहां अधिकांश ई रिक्शा में हेड व बैक लाईट्स पूरी तरह गायब है जिससे आने वाले दिनों में कोहरे के समय दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है तो वहीं 15-16 साल के बच्चे भी ई रिक्शा दौड़ा रहे हैं जिनसे ठीक से इसका संतुलन भी नहीं हो पाता। कई पियक्कड़ भी ई रिक्शा के हैंडिल थामे हुए हैं और आए दिन सवारियों से झगड़ा करते देखे जा सकते है। कुल मिलाकर जयंतीपुर-पीर का बाजार रोड पर ई रिक्शा चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों का कतई पालन नहीं किया जा रहा जिससे इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों की जान हर समय जोखिम में बनी रहती है। भले ही इस रोड पर ई रिक्शा लेकर दौड़ने वाले नाबालिग किशोर अपने घरवालों के पालन पोषण के लिए पढ़ने लिखने की उम्र में रिक्शा ढो रहे हों मगर पूरी तरह ई रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण न हो पाने के कारण यह अपनी जान के साथ साथ यात्रियों की जान के लिए भी खतरा बने हुए है। वहीं कई पियक्कड़ भी ई रिक्शा के हैंडिल थामे हुए हैं और मनमाना किराया वसूलने को लेकर यात्रियों से झगड़ते हैं जिसके कारण अन्य ई रिक्शा चालक भी बदनाम हो रहे है। अब देखना यह है कि क्या यातायात माह में भी जयंतीपुर-पीर का बाजार रोड पर यह अव्यवस्था ई रिक्शा चालकों द्वारा जारी रहेगी या यातायात पुलिस इसमें कुछ सुधार कर पायेगी। जिससे यात्रियों को बिना जान का जोखिम उठाये यात्रा करने को मिल सके।

LEAVE A REPLY