पाक को भारतीय सेना का करारा जवाब, पांच आतंकी और 5 पाक सैनिक ढेर

173
Share

एजेंसी न्यूज
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान द्वारा रविवार को की गई नापाक हरकत में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। जबकि एक नागरिक की मौत हो गई है, और तीन घायल हैं। भारी गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
बताया जा रहा कि भारतीय सेना की इस कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के पांच आतंकवादी व पांच सैनिक भी मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं।
कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर के गुंडी गुजरा में पाकिस्तानी सेना ने रात दस से सुबह चार बजे तक फायरिंग की। गोलीबारी में सेना के दो जवान पदम बहादुर श्रेष्ठ और गमिल कुमार श्रेष्ठ शहीद हो गए। जबकि एक नागरिक की मौत हो गई। वहीं तीन घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। पाकिस्तान की तरफ से हुई भारी गोलीबारी में मकानों को भी नुकसान पहुंचा। कई मकान गिरने की भी खबर है। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।
भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अंदर स्थित आतंकवादी शिविरों पर हमले किए। भारतीय सेना की यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसपैठ कराने की कोशिश के बाद की गई।
भारतीय सेना ने आतंकी कैंपों को निशाना बनाने के लिए आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया। भारतीय सेना ने यह कार्रवाई तंगधार सेक्टर में पाक द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन कर आतंकियों को घुसपैठ कराने की नापाक कोशिश के बाद की। जिसमें पांच आतंकवादी मारे गए।

LEAVE A REPLY