देहरादून 18 मार्च (सू.ब्यूरो)-मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड के समस्त जिलों की स्वीप टीम द्वारा प्रथम बार मतदाताओं के लिए “इंटरैक्टिव सैशन फॉर फर्स्ट टाइम वोटरस” का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में छात्रों, अध्यापकों, प्रधानाचार्यों एवं अन्य कार्मिकों ने सहभागिता की । नए मतदाताओं के लिए इस प्रकार का सत्र भारत मे पहली बार आयोजित किया गया है जिसकी सराहना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी की गयी है । इस सत्र के दौरान मौजूद सभी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता, शहरी उदासीनता, नैतिक मतदान, सुलभ चुनाव एवं प्रथम बार मतदाताओं का महत्व जैसे विषयों से संबन्धित विडियो फिल्म के माध्यम से जानकारी दी गयी । विडियो फिल्म के प्रदर्शन के पश्चात सभी विषयों पर चर्चा परिचर्चा की गयी एवं आगामी सभी चुनावों मे अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई गई । श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं को पुरुसकृत किया गया ।
विभिन्न जिलों के संबन्धित जिलाधिकारी, नोडल अधिकारी व स्टेट आइकॉनस सत्र मे उपस्थित रहे। यह सत्र एक सफल कार्यक्रम सिद्ध हुआ । स्वीप टीमों द्वारा आयोजित किए जा रहे इसी प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रयासों से मतदान प्रतिशत मे व्रद्धि होगी तथा भारत सशक्त लोकतन्त्र के रूप में उभरेगा।