महिला चिकित्सालय में अव्यवस्थायें देख नाराज हुए नोडल अधिकारी

1081
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। जनपद के नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार ने शनिवार को जिला महिला चिकित्सालय पहंुचकर लेवर रुम, आॅपरेषन रुम, ओ0पी0डी0 रजिस्टर तथा दवाई स्टाक रुम एवं उसके अभिलेखों का निरीक्षण किया और साथ ही महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता की। नोडल अधिकारी को महिला चिकित्सालय में काफी अव्यवस्था देखने को मिलीं। उन्होंने ड्यूटी बोर्ड देखा तथा फार्मासिस्ट के संबंध में जानकारी ली, तो बोर्ड पर फार्मासिस्ट का कालम खाली होने एवं पुरानी डेट अंकित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस बोर्ड औचित्य ही क्या है। उन्होंने प्रतिदिन बोर्ड को अपडेट करने के निर्देष दिये हैं। मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सूची देखी और उनके चिकित्सालय में तैनात होने जानकारी ली तो तैनाती गलत पाये जाने पर रजिस्टर को दुरस्त करने के निर्देष दिये हैं। महिला चिकित्सालय में उन्होंने प्रतिदिन पेसेन्ट एवरेज को देखते हुए इसे कमजोर कार्य प्रणाली होना बताया और चिकित्सकों को और बेहतर कार्य करने के निर्देष दिये हैं। एक वार्ड में महिला मरीज को कम्बल नही देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल मरीज को कम्बल उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। नोडल अधिकारी ने महिला जिला चिकित्सालय में कितने एम0बी0बी0एस0 डाक्टर हैं तथा कितने सर्जन हैं आदि की भी जानकारी ली।
नोडल अधिकारी श्री कुमार ने दवाई स्टोर रुम का निरीक्षण किया। स्टोर रुम में स्टोर इंचार्ज के छुट्टी लेकर चले जाने तथा तैनात फार्मासिस्ट के द्वारा स्टोर में उपलब्ध दवाई के बारे में ठीक प्रकार से जानकारी न देने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्ण जानकारी रखने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने षासन द्वारा जारी दवाई की सूची में से यह भी जाना कि कितनी दवाईयां उपलब्ध हैं। सूची के हिसाब से कम होने पर उन्होंने स्टोर इंचार्ज से जानकारी ली कि दवाईयों के लिए ष्षासन से मांग की गयी है। पांच फार्मासिस्ट में से केवल एक ही होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सी0एम0एस0 का कोई भी प्रषासनिक नियन्त्रण महिला चिकित्सालय पर नही है। नोडल अधिकारी ने स्टाफ नर्स ड्यूटी चार्ट देखा और तैनती के बारे में जानकारी ली स्टाफ द्वारा अपनी मर्जी से ड्यूटी बदलने तथा मन मर्जी से छुट्टी लेने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए अस्पताल की खराब कार्यप्रणाली बताया। उन्होंने अस्पताल में उपस्थिति पंजिका एवं छुट्टी रजिस्टर एवं छुट्टी पर गये स्टाफ के प्रार्थना पत्र उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।
बाह्य रोगी विभाग में पहंुचने पर उन्होंने ओ0पी0डी0 में डा0 जगदीष चन्द को पाया किन्तु डाक्टरों की सूची बोर्ड पर उनका नाम अंकित नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डा0 का नाम लिखवाले की हिदायत दी है। उन्होंने स्त्री एवं बाल रोग विषेषज्ञ कक्ष में कितनी ओ0पी0डी0 होती है कि पर्चे मंगवाकर देखे। उन्होंने पुरुष चिकित्सालय में फार्मासिस्ट से दवाईयों की लिस्ट एवं पर्चे देखे तथा यह भी जाना कि अस्पताल में कितने प्रकार की दवाईयों होनी चाहिए, फार्मासिस्ट द्वारा किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं देने पर अस्पताल की खराब स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अपर निदेषक स्वास्थ्य को सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि अस्पताल का अपर निदेषक द्वारा विषेष निरीक्षण कर सम्पूर्ण रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाये तथा अस्पताल में जो कमियां है उन्हें तत्काल दुरस्त किया जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मृदुल चैधरी, सी0एम0एस0, संयुक्त आयुक्त उद्योग, जिला विकास अधिकारी, सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY