रामगंगा के तट पर ई वेस्ट के सुरक्षित निस्तारण के लिए ब्लैक पाउडर का होगा प्रयोग

741
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। आयुक्त मुरादाबाद मण्डल अनिल राज कुमार की अध्यक्षता में कमिष्नरी सभागार में रामगंगा नदी के तट पर निस्तारित ई-वेस्ट के सुरक्षित निस्तारित हेतु आयोजित बैठक में रामगंगा नदी के तट पर दसवां घाट, बरबालान, लालबाग, निकट काली मन्दिर, नवावपुरा, मल्लाह घाट में अवैध रुप सेे निस्तारित ब्लैक पाउडर के आस्थाई सुरक्षित भण्डारण के सम्बन्ध में बताया गया कि नगर निगम मुरादाबाद द्वारा विकसित एम0एस0डब्ल्यू0 लैंड फिल साइट में स्थल को चिन्हित किया गया है तथा स्थल का विकास कार्य उत्तर प्रदेष प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड नगर निगम, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण तथा खनन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से किया गया है एवं रामगंगा नदी के तट पर एकत्रित ब्लैक पाउडर के सुरक्षित भण्डारण हेतु चिन्हित क्षेत्र में स्वाइल की लेयर बिछाते हुए कामपेक्षन का कार्य तथा 1.5 एम0एम0 मोटी एच0डी0पी0ई0 सीट को बिछाए जाने का कार्य पूर्ण करते हुए रामगंगा नदी के तट पर एकत्रित ब्लैक पाउडर के परिवहन एवं सुरक्षित भण्डारण का कार्य 8 अक्टूबर 2018 से प्रारम्भ किया गया है तथा वर्तमान तक लगभग 110 ट्राली ब्लैक पाउडर का सुरक्षित परिवहन /भण्डारण किया गया है।
मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने संयुक्त रुप से निर्देष दिये कि ब्लैक पाउडर की टैªक्टर-ट्रालियों से लिफ्टिंग हेतु नगर निगम द्वारा निविदा तैयार कर प्रकाषित कराई जाये तथा रामगंगा नदी के तट पर एकत्रित ब्लैक पाउडर के सुरक्षित परिवहन और भण्डारण हेतु 3 विभागों यथा नगर निगम, एमडीए तथा खनन विभाग द्वारा समान रुप से खर्चे का वहन करते हुए ब्लैक पाउडर का परिवहन तथा भण्डारण यथा ष्षीघ्र पूर्ण किया जाये। कमिष्नर एवं जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि नगर निगम द्वारा विस्तृत आगणन अथवा स्टीमेट बनाया जाये तथा उसका बैरिफिकेषन एमडीए, नगर निगम तथा पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नामित अभियन्ताओं की टीम द्वारा सत्यापित किया जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एमडीएम कनक लता त्रिपाठी, मुख्य अभियन्ता नगर निगम, एआरटीओ एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के मुख्य अभियन्ता आर0के0 सिंह तथा अधीषासी अभियन्ता रोहित सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY