मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार प्रेमी ने टीम के साथ स्कूल व मदरसों का भ्रमण कर मांगा सहयोग

553
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार प्रेमी ने टीम बनाकर स्कूल और मदरसों का भ्रमण किया तथा टीकाकरण कराने हेतु अध्यापकों एवं अभिभावकों को प्रेरित किया। वह जॉन 5 के ईवा पब्लिक स्कूल , सोहालैहा पब्लिक स्कूल, मदरसा दारुल उलूम इस्लामिया, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल तथा गांधी नगर पब्लिक स्कूल भी गए , जहां पर उन्होंने टीकाकरण की स्थिति को देखा तथा टीका ना लगवाने वाले अभिभावकों से वार्ता कर उन्हें एम आर का टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर डॉ दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि अध्यापक अध्यापिकाओं एवं मदरसे के मोहतमिम के साथ वार्ता करके उन्हें एमआर के टीके का महत्व समझाया तथा इसके फायदे बताये । जिससे सभी स्कूल मदरसे के बच्चे और अभिभावक टीका लगवाने के लिए प्रेरित हुए। इस अवसर पर एमओआईसी डॉ दुर्गेश कुमार , डीपीसी डॉ मुहम्मद जावेद , डॉ खुशबु ,अनुज शर्मा, हिमांशु नैने , अरमान अली बीएमसी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY