सप्ताह में एक दिन नहीं बल्कि रोजाना लगे मतदाता पहचान पत्र बनने का कैम्प

1076
Share

मु0 रिज़वान
मुरादाबाद। नये मतदाता बनने, नाम व पता के संशोधन आदि के लिए अक्टूबर माह के प्रत्येक रविवार को मतदान केन्द्रों पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत वोटर लिस्टों में नये नाम जोड़ने, नाम व पता संशोधन कराने आदि का कार्य चल रहा है। परन्तु बीएलओ की सुस्ती के चलते सप्ताह में एक दिन के कैम्प से कुछ नहीं हो पा रहा। महानगर में हजारों लोग मतदात पहचान पत्र से वंचित है। लोगों का कहना है कि इसके लिए महानगर के 70 वार्डों में रोजाना कैम्प लगना चाहिये और पार्षदों का इसमें भरपूर सहयोग होना चाहिये। ताकि नये मतदाता सप्ताह में किसी भी दिन अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकें। जब तक यह काम वार्ड स्तर पर पार्षदों के सहयोग से नहीं होगा तब तक वोटर लिस्ट के शत प्रतिशत दुरूस्त होने की सम्भावना नहीं। वहीं हर फार्म जमा होने के बाद उसकी रिसीविंग बीएलओ अनिवार्य रूप से आवेदन कर्ता को दें। इसकी जिम्मेदारी भी पार्षदों को उठानी होगी ताकि जितने भी लोग वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने/संशोधन कराने के लिए आवेदन करें उनके पास प्रूफ रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है और महज रविवार के स्थान पर वार्ड स्तर पर रोजाना वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए कैम्प की व्यवस्था कराई जाये ताकि लोगों की परेशानी कम हो और जितने भी नये मतदाता हैं उनका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ सके और जिनके संशोधन होने हैं वह भी शत प्रतिशत सही हो पायें क्योंकि लोगों की शिकायतें हैं कि मतदान केन्द्र पर बीएलओ अपने कार्यों को ठीक से अंजाम नहीं दे पा रहे और लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। वार्ड स्तर पर जब यह काम होगा तो पार्षदों के सहयोग से इसे अच्छी गति मिलेगी और जितने भी लोग मतदाता पहचान पत्र पाने से वंचित हैं उन सबका वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने के बाद उन्हें मतदाता पहचान पत्र हासिल हो सकेगा तभी आगामी चुनावो में मतदान प्रतिशत बढ़ पायेगा। प्रशासन को इस ओर गम्भीरता से सोचने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY