हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद के जीर्णोधाारित कम्पनी बाग स्थित मुख्य कार्यालय प्रेस क्लब भवन का शनिवार को आई0जी0 रेंज मुरादाबाद श्री विनोद कुमार सिंह आई0पी0एस0 के कर कमलों द्वारा उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ।
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार सिंह ने जीणोधारित भवन के पत्थर का पर्दा हटाकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात उन्होनें प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष शिशिर कुमार गुप्ता एवं श्रीमती उषा अग्रवाल से अनुरोध किया कि वह संयुक्त रूप से इसका रिबन काटे। रिबन कटने के बाद सभी पत्रकारगण एवं अति विशिष्ट अतिथि एस0एस0पी0 श्री जे0 रवीन्द्र गौड़ विशिष्ट अतिथि ए0एस0पी0 सुश्री अर्पणा गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि अजीजुलहसन आदि मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार सिंह के बाद प्रेस क्लब भवन सभागार में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को संचालिका महोदय द्वारा मंचासीन कराया गया। इसके उपरान्त अमरोहा के पत्रकार तुलाराम ठाकुर ने माल्र्यापण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अति विशिष्ट अतिथि श्री जे0 रवीन्द्र गौड़ का माल्र्यापण कर स्वागत चन्दौसी से आये पत्रकार सुधीर गुप्ता ने किया। इसी क्रम में बिलारी के पत्रकार सुमित टण्डन ने मचासीन श्री अजीजुलहसन का माल्र्यापण कर स्वागत किया गया। वरिष्ठ पत्रकार पत्रकारिता की रालकीय पेंशन प्राप्त एवं उर्दू दैनिक हुकूमत एक्सप्रेस की सम्पादक उषा अग्रवाल ने ए0एस0पी0 सुश्री अर्पणा गुप्ता का माल्र्यापण कर स्वागत किया।
स्वागत सम्मान की कड़ी के बाद मुरादाबाद के प्रसिद्ध साहित्यकार अमरीश गर्ग ने अपने विचार प्रकट किये जिन्हे कविता के माध्यम से भी उन्होनें बताया। कासिम खान ने अपने विचार इस अवसर पर व्यक्त करते हुए आई0जी0 का आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें लेने की अपेक्षा देने की बात करनी चाहिये और यह मेरा है न कहकर यह हमारा है इस प्रकार का विचार हम अपने मन में रखे तो समाज और देश के साथ साथ हमारा भी कल्याण निश्चित है। उन्होनें कहा जब 30 मई को मैं यहां पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आया था तो मुझे क्लब की स्थिति देखकर मन को आघात लगा था और उसी के कारण मैनें इस क्लब को जीर्णोधारित करवाने के लिए अपने मन को संकल्पित किया जिसका परिणाम आज सभी के सामने है। इसके लिए एसएसपी महोदय, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस अजीत कुमार सिंह के साथ साथ अन्य पुलिसकर्मी भी निश्चित ही बधाई के पात्र हैं कि उन्होनें समय के अंदर मेहनत और लगन से कार्य को अंजाम दिया। जो आज आप लोगो के सामने है।
सभी का आभार ह्दय से क्लब के उपाध्यक्ष शिशिर कुमार गुप्ता ने जो कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे व्यक्त किया। संचालिका श्रीमती उषा अग्रवाल ने भी प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद के मुख्य कार्यालय प्रेस क्लब भवन को नवीन दशा में लाने के लिए विशेष रूप से आई0जी0 एवं अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियो का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद के मीडिया प्रभारी मौ0 अहसान अब्बासी की युवा पुत्री के अचानक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम में अमरीश गर्ग, कंचन खन्ना, बिलारी के तेजभान सिंह राघव, कुन्दरकी से कोषाध्यक्ष अनवर कमाल, सांस्कृतिक सचिव जिकरूर्रहमान, चन्दौसी से संजू यादव, मुनीश शर्मा, सौरभ वाष्र्णेय, रामपुर से फैसल शाह खां, बिजनौर से राजीव अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, अनुज शर्मा गुजराती, श्रीराम सक्सेना, जगदेव सिंह, सूचना विभाग के प्रमोद कुमार एवं मुजम्मिल हुसैन, महिम अग्रवाल, शकील सरवर हाशमी, परवेज जैदी गांधी, मु0 रिज़वान, दिनेश जैन, रवीन्द्र जैन, अमरोहा से नजीब अहमद फारूकी, अश्वनी कुमार माथुर, विवेक कुमार, सत्य प्रकाश गुप्ता, साजिद जमील, रईस अहमद खां, रईसुल कलाम आजाद, धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल, भीम सिंह सैनी, अवधेश सिंह, जहांगीर आलम, समाजसेवी सरदार गुरविन्दर सिंह के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद थे। खचाखच भरे हाल को देखकर पुलिसकर्मी भी अचम्भित थे। इस अवसर पर विभिन्न थानों के प्रभारी निरीक्षक भी उपस्थित रहे।