हुकूमत एक्सप्रेस
सम्भल। शुक्रवार को जहां अन्य कई शहरो में जुमा अलविदा सम्पन्न हुआ तो वहीं नगर सम्भल में जुमा अलविदा नहीं हो सका। इस जुमे से दो दिन पूर्व ही मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उलूम की चांद कमेटी रूहयते हिलाल कमेटी ने जुमा अलविदा का ऐलान 15 जून 29 रमज़ान का किया था। उधर पुलिस प्रशासन भी आखिरी वक्त तक कोई ऐलान हो तैयारी किए हुए था। जामा मस्जिद में यू ंतो रमज़ान के अन्य जुमो को सुरक्षा व्यवस्था के जिहाज़ से पुलिस बल तैनता किया गया था जाता है लेकिन इस बार पुलिस बल की संख्या अधिक रही। सीओ सुदेश कुमार व कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार आर्य मय पुलिस बल के साथ डटे रहे।
शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ अदा करने को उमड़े रोज़ेदार
हुकूमत एक्सप्रेस
सम्भल। रमज़ानुल मुबारक के चैथे जुमे को शांति पूर्वक नमाज़ अदा की गई। शुक्रवार को भी रमज़ान के अन्य जुमो की तरह नमाज़ अदा की गई। मुल्क व शहर में अमन शांति भाईचारे को दुआ की गई।
नगर के शाही जामा मस्जिद में रमज़ानुल मुबाकर के चैथे जुमे को इमामे शहर/शाही इमाम जामा मस्जिद सम्भल हज़रत मौलाना आफताब हुसैन वारसी ने नमाज़ अदा कराई। एक बजकर चालीस मिनट पर खुतबा पेश करने के बाद नमाज़ अदा कराई। इसके बाद कौमो व मिल्लत की सलामी व आपसी भाइचारे को दुआ कराई। शाही जामा मस्जिद खचा खच भरी नज़र आयी। अंजुमन खुद्दाम शाही जामा मस्जिद की ओर स ेवज़्र से लेकर सफोे एवं हवा के लिए पंखो आदि की व्यवस्था की गई। शहर के कौने-कौने से व ग्रामीण क्षेत्रों से रोज़ेदार नमाज़ी नमाज़ अदा करने के लिए पहुंचे। इस मौके पर विशेष रूप से ज़फर अली एडवोकेट, सुल्तान आलम, नवाब साद आदिल, सईद अख्तर ईसराइली, डा0 शफीकुरर्हमान बर्क, बाबर खां साबरी, हाजी नसीम वारसी, शकील अहमद, कारी मुम्ताज़ आदि मौजूद रहे। वहीं नमाज़ियो की सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहा।