देहरादून 16 मई, 2018-उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मुम्बई में 15-18 मई, 2018 तक आयोजित होने वाली ‘‘ग्लोबल एग्जीबिशन आॅन सर्विसेज’’ का उद्घाटन मंगलवार को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द द्वारा किया गया। इस चार दिवसीय एग्जीबिशन में 150 देश, 22 राज्य तथा भारत सरकार के मंत्रालय भाग ले रहे हैं।
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भी इस प्रदर्शनी मेें भाग लिया गया है। उत्तराखण्ड के उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल द्वारा अवगत कराया गया कि इस एग्जीबिशन में हिमाद्री हस्तशिल्प तथा सूक्ष्म एवं लघु उद्योग नीति को प्रदर्शित किया गया है।
सूचना विभाग के अधीन उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी/उप निदेशक सूचना श्री के.एस.चैहान द्वारा अवगत कराया गया कि इस एग्जीबिशन में उत्तराखण्ड में फिल्म की शूटिंग डेस्टिनेशन तथा फिल्म नीति को प्रदर्शित किया गया है। स्किल डेवलमेंट उत्तराखण्ड द्वारा राज्य में युवाओं के कौशल विकास से संबंधित कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया गया है। इसके माध्यम से राज्य के युवाओं को उद्यमिता एवं रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। पर्यटन विभाग द्वारा उत्तराखण्ड में पर्यटन के क्षेत्रों में किये जा रहें कार्यों एवं पयर्टक क्षेत्रों को प्रदर्शित किया गया है। इसके अतिरिक्त आईटीडीए तथा यूएचएचडीसी, बी.टूआर टेक्नोलाॅजी, नैनीताल द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है।
राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जयन्त सिन्हा तथा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय के विशेष सचिव श्री अनूप वधावन ने उत्तराखण्ड राज्य की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा उत्तराखण्ड राज्य में विभिन्न सेक्टरों में किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर कई देशों के प्रतिनिधियों द्वारा उत्तराखण्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
इस अवसर पर उद्योग विभाग के निदेशक श्री सुधीर नौटियाल, सूचना विभाग के उप निदेशक एवं उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी श्री के.एस.चैहान, उद्योग निदेशालय के उप निदेशक श्री राजेन्द्र कुमार, उद्योग विभाग से नोडल अधिकारी श्री के.सी.चमोली, स्किल डेवलपमेंट मिशन उत्तराखण्ड के श्री सावेज, पर्यटन विभाग के श्री ओ.पी.बडोनी आदि उपस्थित थे।