बैंक में पैन और आधार जमा कराने की समय सीमा अनिश्चितकाल के लिए बढ़ी

684
Share

नयी दिल्ली 31 मार्च (वार्ता) सरकार ने बैंक खाताधारकों के लिए स्थायी खाता संख्या (पैन) या फॉर्म 60 और आधार कार्ड जमा कराने की समय सीमा अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दी है।
वित्त मंत्रालय ने आज बताया कि इस संबंध में उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप उसका अंतिम फैसले आने के बाद नयी तिथि की घोषणा की जायेगी।
मंत्रालय की आज जारी अधिसूचना में कहा गया है कि आधार से जुड़े मामलों की सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा मौजूदा 31 मार्च से बढ़ाकर मामले में अंतिम निर्णय आने तक के लिए बढ़ा दी है। इसके अनुरूप सरकार ने भी इसके लिए समय सीमा बढ़ाते हुये कहा है कि शीर्ष अदालत के अंतिम निर्णय के बाद एक अधिसूचना जारी कर नयी तारीख तय की जायेगी।

LEAVE A REPLY