डाॅ निशंक ने छात्रों को दिलाई गंगा सफाई की शपथ

4305
Share
देहरादून।  हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक ने आज फ्यूजन इंस्टीटयूट आॅफ होटल मैनेजमैंट संस्थान पहुंचकर उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों से मुलाकात करने के साथ ही सभी छात्रों को गंगा सफाई को लेकर जागरूक करने के साथ ही गंगा सफाई की शपथ भी दिलाई।
हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर हरिद्वार बाईपास रोड़ पर स्थित फ्यूजन इंस्टीटयूट आॅफ होटल मैनेजमैंट संस्थान पहुंचे। संस्थान के निदेशक अरूण चमोली और आशीष नौटियाल ने डाॅ निशंक का स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान द्वारा हाॅस्पिलिटी व होटल मैनेजमैंट के क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों से अवगत कराया। इस दौरान डाॅ निशंक ने उत्तराखंड ग्रामीण विकास समिति के द्वारा संस्थान में चलाये जा रहे विभिन्न रोजगार परख कोर्सों के बारे में जानकारी ली। डाॅ निशंक ने प्रदेश के कोने-कोने से आये छात्रों के शिक्षण-प्रशिक्षण लेकर खाने और रहने की सुविधा के साथ ही कोर्स पूर्ण होने पर स्वरोजगार या नौकरी को लेकर संस्थान के निदेशक अरूण चमोली और आशीष नौटियाल से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। डाॅ निशंक ने इस दौरान उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति के सहयोग से संस्थान में स्किल डेप्लमेंट का शिक्षण-प्रशिक्षण ले रहे छात्रों से मुलाकात कर उनके भविष्य की योजना को लेकर जानकारी प्राप्त की। 
डाॅ निशंक ने छात्रों से कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के साथ ही राज्य सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए तमाम महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं को चलाने का मकसद यह है कि व्यक्ति रोजगार की तलाश में दूसरे शहरों में न जाकर अपने शहर में ही खुद का स्वरोजगार शुरू कर दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराये। डाॅ निशंक ने कहा कि आज बड़ी संख्या में युवाओं ने सरकार की स्किल डेप्लमेंट और स्टार्ट अप योजना के जरिए खुद का स्वरोजगार शुरू कर दिया है। उत्तराखंड में भी बड़ी संख्या में युवा अपने राज्य में लौटकर इन योजनाओं से जुड़कर बेहत्तर काम कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्नवान करते हुए कहा कि सरकार आपके साथ है। अपने प्रदेश में रहकर भी आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। युवाओं ने डाॅ निशंक को भरोसा दिलाया कि शिक्षण-प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद वह अपने कार्यक्षेत्र के रूप में उत्तराखंड को ही प्राथमिकता देंगे।
वहीं डाॅ निशंक ने छात्रों सभी छात्रों से स्पर्श गंगा अभियान को लेकर बात की और सभी को  गंगा सफाई की शपथ भी दिलाई। सांसद एवं पूर्व सीएम निशंक ने छात्रों को स्पर्श गंगा के उद्देश्य पर जानकारी देते हुए कहा हर रविवार को पिछले कई सालों से लाखों लोग इस अभियान से जुड़कर गंगा तटों पर सफाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द नमामि गंगा से यह अभियान जुड़ेगा। उन्होंने छात्रों से कहा कि स्पर्श गंगा अभियान से जुड़ी समस्त जानकारी इसकी वेब साइट पर उपलब्ध है। डाॅ निशंक ने कहा कि गंगा की स्वच्छता के लिए जनांदोनल की जरूरत है। इसके लिए हर वर्ग के लोगों को आगे आकर गंगा की स्वच्छता और निर्मलता का संकल्प लेना होगा। 
डाॅ निशंक ने उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति द्वारा चलाये जा रहे रोजगार परख कार्यक्रमों की तारीफ करते हुए कहा कि न सिर्फ इससे राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को लाभ मिल रहा है बल्कि इससे स्वरोजगार मिलने के साथ ही पलायन पर भी कुछ हद तक रोक लगाने में मद्द मिल रही है। उन्होने उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति को छात्रों के लिए गंगा सफाई को लेकर भी कोर्स व जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर चलाने की सलाह दी। इस दौरान उन्होनें शिक्षण-प्रशिक्षण में सफल छात्रों को जाॅब आॅफर लेटर भी बितरित किए। इस मौके पर डाॅ निशंक के मीडिया प्रतिनिधि व भाजपा युवा मोर्चा के सह मीडिया प्रभारी आशुतोष मंमगाईं के साथ ही संस्थान के निदेशक अरूण चमोली, आशीष नौटियाल, रोमा व्यास, दीपिका सजवाण, अनिल टम्टा, अर्जुन सिंह चैहान, नेहा रावत, निकिता, स्मृति के अलावा अरूण पांडेय व सोहन मौजूद रहे।  

LEAVE A REPLY