चित्तौड़गढ़ , 07 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी यशोदा बेन आज एक सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गई जबकि उनके अंगरक्षक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
वृत्ताधिकारी राकेश राजोरा ने बताया कि श्रीमती यशोदा बेन कल अंगरक्षक बसंतभाई एवं अपने चचेरे भाई के साथ बारां जिले के अटरू में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेकर कार से पुन: अहमदाबाद लौट रही थी कि क्षेत्र के काटूंदा मोड़ के समीप उनकी कार एक ट्रक से टकरा गयी जिससे उनका अंगरक्षक व चचेरा भाई घायल हो गये।
घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने बसंत भाई को मृत घोषित कर दिया जबकि यशोदाबेन व एक अन्य को चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया।
sbpsr7
74mend
2m1sh0
4wxai9
9nmmd3
ynav0e
0u3fhj
as18v0
0u3lzy