सऊदी अरब में कैद हैं प्रधानमंत्री अल-हरीरी: लेबनान

283
Share

बेरूत, 16 नवंबर लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल एउन ने सऊदी अरब पर प्रधानमंत्री साद अल-हरीरी को हिरासत में रखने का आरोप लगाया है।
श्री एउन ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री अल-हरीरी के 12 दिनों तक नहीं लौटने को किसी तरह से तर्कसंगत नहीं ठहराया जा सकता।
इसलिए हम मानते हैं कि सऊदी अरब ने वियना समझौते का उल्लंघन करते हुए श्री अल-हरीरी को पकड़कर हिरासत में रखा हुआ है।

LEAVE A REPLY