गोरखपुर रूट से होकर कई राज्यों को जाने वाली करीब 100 ट्रेनें 22 दिन के लिए कैंसिल

20
Share

गोरखपुर रूट से होकर कई राज्यों को जाने वाली करीब 100 ट्रेनें 22 दिन के लिए कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट
भारतीय रेलवे ने अगले 22 दिनों के लिए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। जबकि 20 से ज्यादा ट्रेनों का रूट चेंज किया गया है। यह कदम गोरखपुर में यार्ड रिमॉडलिंग की वजह उठाया गया है।
लखनऊः गोरखपुर जंक्शन पर शनिवार से यार्ड रिमॉडलिंग (नॉन इंटरलॉकिंग) किया जा रहा है। यह कार्य 12 अप्रैल से 3 मई तक चलेगा। 22 दिनों तक चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग के कारण रेलवे प्रशासन ने करीब 100 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इनमें ज्यादातर गोरखपुर रूट से मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिले, यूपी, बिहार, पंजाब, गुजरात और पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं।