‘मारको’ से ‘धूमधाम’ तक, इस हफ्ते OTT पर होगा प्यार के साथ खून खराबा

25
Share

‘मारको’ से ‘धूमधाम’ तक, इस हफ्ते OTT पर होगा प्यार के साथ खून खराबा, तहलका मचा देंगी ये फिल्में-सीरीज
नया हफ्ता आ गया है, यानी OTT पर नई फिल्में और वेब-सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं। कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते आपका मनोरंजन करेंगी। यहां देखें इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट।
हर हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर नए OTT रिलीज की भरमार है। यामी गौतम और प्रतीक गांधी की मस्ती भरी ‘धूम धाम’ से लेकर मलयालम एक्शन थ्रिलर ‘मार्को’ रिलीज हो रही है। इस हफ्ते अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, डिजनी प्लस हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे कई प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज धमाल मचाएंगी। एक्शन और हल्की-फुल्की रोमांटिक-कॉमेडी की इस हफ्ते धूम रहने वाली है। यहां देखें इस हफ्ते रिली होने वाली फिल्मों और शोज की पूरी लिस्ट।
डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 11 फरवरी को ‘बॉबी और ऋषी की लव स्टोरी’ रिलीज हो रही है। कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो युवायों बॉबी और ऋषि के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कैम्ब्रिज में अपने समय के दौरान एक-दूसरे के लिए भावनाएं विकसित करते हैं। हालांकि, जीवन उन्हें अलग होने के लिए मजबूर करता है। सालों बाद वे एक बार फिर से मिलते हैं, लेकिन क्या उन्हें प्यार का एक और मौका मिलेगा, ये देखने वाली बात होगी।
‘धूम धाम’ भी इसी हफ्ते 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी दिलचस्प है जिसमें अपनी शादी की रात को एक नवविवाहित जोड़ा गलत पहचान के मामले में उलझ जाता है, जिससे उन्हें रहस्यमय चार्ली की तलाश करते हुए निर्दयी गुंडों से भागना पड़ता है – जो उनकी आजादी की कुंजी रखता है। फिल्म में यामी गौतम और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में हैं।14 फरवरी को जी5 पर वेब सीरीज ‘प्यार टेस्टिंग’ रिलीज हो रही है। ध्रुव और अमृता नामक दो व्यक्तियों को उनके परिवारों द्वारा संभावित साथी के रूप में एक-दूसरे से मिलवाया जाता है। दोनों अपनी अनुकूलता को परखने के लिए साथ रहने का विचार करते हैं। हालांकि वे एक-दूसरे को जानने की कोशिश करते हैं और इसी बीच उनका निर्णय जल्द ही अराजकता में बदल जाता है। 14 फरवरी को मच अवेटेड ब्लॉकबस्टर ‘मारको’ सोनी लिव पर रिलीज हो रही है। सिनेमाघरों में इस फिल्म को काफी पसंद किया गया है। यह मलयालम एक्शन थ्रिलर मार्को उन्नी मुकुंदन द्वारा अभिनीत है। इसकी कहानी में एक अपराधी है जो अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहता है, जिसे एक खतरनाक सिंडिकेट के नेता ने मार डाला था। हनीफ अदेनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब तक की नौवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मलयालम फ़िल्म है।
‘कदालीकि नेरामिलाई’ 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में जयम रवि और नित्या मेनन एक साथ नजर आएंगे। ये एक लव स्टोरी है जो इस वैलेंटाइन डे को और भी रोमांटिक बनाने में मदद करेगी। इसे आप भी अपने पार्टनर के साथ देख सकते हैं।