सीतापुर में दबंगो ने की अंधाधुंध फायरिंग, जान बचाकर भागे लोग, पुलिस बोली ऐसा कुछ नहीं हुआ

30
Share

सीतापुर में दबंगो ने की अंधाधुंध फायरिंग, जान बचाकर भागे लोग, पुलिस बोली ऐसा कुछ नहीं हुआ
पैर पर बाइक चढ़ा देने की बात को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद दबंग ने अपने साथी के साथ मिलकर गांव में अंधाधुंध अवैध तमंचे से फायरिंउत्तर प्रदेश के सीतापुर में गाड़ी चढ़ाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। विवाद दो पक्षों के बीच पैर पर गाड़ी चढ़ाने को लेकर हुआ था। हालांकि, विवाद बढ़ने पर दबंगो ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। अंधाधुंध फायरिंग के बीच लोग जान बचाकर भागते दिखे। हालांकि, पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रधानी चुनाव को लेकर विवाद हुआ था।मामला इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर का है। यहां पैर पर बाइक चढ़ा देने की बात को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद दबंग ने अपने साथी के साथ मिलकर गांव में अंधाधुंध अवैध तमंचे से फायरिंग की। लोगो ने फायरिंग के बीच किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख फायरिंग कर रहे दबंग भाग गए।
पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार करते हुए प्रधानी चुनाव को लेकर विवाद होना बता रही है। वहीं, गांव में दहशत का माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है। यह पूरा मामला इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव का है। पीड़ित ने थाने पर दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दे दी है।
गांव का ही रहने वाला एजाज खान अपने तीन साल में भतीजे असलम के साथ गांव की ही परचून की दुकान पर खड़ा था। एजाज का आरोप है की उसी समय गांव का ही रहने वाला शादान खान अपनी बाइक से आया और उसके पैर पर बाइक का पहिया चढ़ा दिया। इसी बात को लेकर जब एजाज ने विरोध किया तो शादान विवाद करने लगा। लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत करवा दिया। एजाज का आरोप है की शादान अपने साथी शमसाद के साथ आया और अवैध तमंचे से अंधाधुंध फायरिंग करने लगा, जिसमें सभी लोग किसी तरह से जान बचा कर भागे। घटना को लेकर जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ तौर पर सुना जा सकता है कि दबंग बंदूक लाने तथा कई राउंड फायरिंग किए जाने की बात बोल रहे हैं, जबकि थाना पुलिस महज प्रधानी चुनाव को लेकर विवाद होना बता रही है। फिलहाल पीड़ित एजाज ने थाने पर नामजद तहरीर दे दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।