Budget 2024: मोबाइल फोन और आयातित सोना-चांदी के दाम घटेंगे, जानें बजट के बाद क्या होगा सस्ता-क्या महंगा

50
Share

नई दिल्ली
जानें बजट में एलानों के बाद किन चीजों के महंगे होने और किन चीजों के सस्ते होने का अनुमान है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (23 जुलाई) को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया। इसमें सीतारमण ने कई अहम उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने और घटाने का एलान किया है। आइये जानते हैं, बजट में इन एलानों के बाद किन चीजों के महंगे होने और किन चीजों के सस्ते होने का अनुमान है।

– कैंसर से जुड़ी तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई गई।
– एक्सरे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टर पर भी
– मोबाइल फोन और पार्ट्स- पीसीबी और मोबाइल फोन चार्जर पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी घटी।
– 25 आवश्यक खनिजों पर सीमा शुल्क नहीं।
– सोलर सेल और पैनल के निर्माण की वस्तु पर टैक्स में छूट।