ऊंचाहार, रायबरेली ।ऊंचाहार के समाजवादी विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे शुक्रवार को ऊंचाहार विधानसभा के जगतपुर के दौलतपुर में हुई जनसभा में अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। अमित शाह ने भाजपा का अंगोछा पहनाकर डॉ मनोज कुमार पांडे को भाजपा में शामिल किया। भारतीय जनता पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद करती है। वह केवल अपने भाई भतीजा बेटा बहू को ही मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनना चाहती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश को अपना परिवार मानती है और सबको एक नजर से देखती है । अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मोदी जी की सरकार हर अमीर गरीब को उसका अधिकार समान रूप से दिलाती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए सैकड़ो योजनाएं लाकर गरीबों की काफी मदद की है। धन जन योजना, उज्ज्वला योजना ,किसान सम्मन निधि ,सहित पूरे देश के पात्र व्यक्तियों को निशुल्क अनाज देकर लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि कद्दावर नेता डॉक्टर मनोज कुमार पांडे ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है। जिससे काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के मत में इजाफा होगा । आज की जनसभा की भीड़ से यह प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह भारी मतों से विजई होंगे। और रायबरेली का संपूर्ण विकास किया जाएगा ।अमेठी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए भी अमित शाह ने कहां की लगातार अमेठी के लोगों के सुख दुख में खड़ी रहने वाली तेज तर्रार नेता स्मृति ईरानी को भारी मतों से विजयी बना कर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें ।भाजपा की जनसभा को डॉक्टर मनोज कुमार पांडे ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं ।जहां भगवान राम के प्रति लोगों में आदर भावना न हो मैं वहां नहीं रह सकता ।उन्होंने कहा कि हम दिल से ऊंचाहार की जनता का आभार व्यक्त करते हैं।की इतनी भारी संख्या में जनसभा में पहुंचकर हमारे उत्साह को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं ऊंचाहार रायबरेली की जनता की देन है, जिसकी बदौलत आज मैं यहां खड़ा हूं ।डॉक्टर मनोज कुमार पांडे ने जनता से अपील की कि आप सब कमल का बटन दबाकर अमेठी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी वा रायबरेली के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को भारी मतों से विजई बनाएं जिससे सरकार बनने पर रायबरेली वह अमेठी प्रत्याशी की लोकसभा में भागीदारी सुनिश्चित हो सके। जिससे रायबरेली का वह देश का संपूर्ण विकास हो सके। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राकेश शुक्ला, रायबरेली सदर की विधायक अदिति सिंह, राजा राकेश प्रताप सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी सहित काफी संख्या में भाजपा के जन प्रतिनिध तथा जनता उपस्थित रही।