क्रिसमस और न्यू ईयर पर नोएडा में इतने बजे रात तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें

66
Share

क्रिसमस और न्यू ईयर पर नोएडा में इतने बजे रात तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें
क्रिसमस और न्यू ईयर को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। एक घंटे एक्स्ट्रा शराब की दुकानें खुलने की इजाजत सिर्फ 24 दिसंबर और 31 दिसंबर को ही होगी।
घर की पार्टी में शराब परोसने से पहले ले लें लाइसेंस
इससे पहले आबकारी विभाग ने इस सप्ताह की शुरुआत में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों से कहा था कि यदि वे ऐसे समारोह आयोजित करना चाहते हैं, जिसमें शराब परोसी जाएगी तो उसके लिए एक अलग श्रेणी के तहत बार लाइसेंस लेना होगा। श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘यह लाइसेंस सिर्फ एक दिन के लिए ही वैध रहेगा और समारोह में अन्य राज्यों की शराब नहीं परोसी जा सकती।’’ अधिकारियों ने चेतावनी दी कि शराब परोसने के लिए वैध लाइसेंस नहीं होने पर जुर्माना और गिरफ्तारी सहित अन्य कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
4 हजार और 11 हजार रुपये में मिलेगा लाइसेंस
आबकारी अधिकारी श्रीवास्तव ने बताया था कि पार्टियों में शराब परोसने के लिए लाइसेंस दो श्रेणियों में उपलब्ध हैं। पहली श्रेणी घरेलू पार्टी की है जिसमें जुटने वाले लोगों की संख्या कम होती है और इसके लिए 4000 रुपये का शुल्क है। उन्होंने कहा कि दूसरी श्रेणी के लाइसेंस के लिए 11,000 रुपये का शुल्क है और यह सामुदायिक हॉल, रेस्तरां या भोज सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने वाली बड़ी भीड़ को शराब परोसने की अनुमति देता है। उन्होंने कहा, ‘‘ये दोनों श्रेणी के अनियत लाइसेंस एक दिन के लिए वैध होते हैं और आवेदन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन दे सकते हैं।’’

LEAVE A REPLY