श्रीराम जन्मभूमि परिसर की नई तस्वीरें आईं सामने

57
Share

श्रीराम जन्मभूमि परिसर की नई तस्वीरें आईं सामने, राम भक्त जरूर देखें
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंदिर निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब इसे फाइनल टच दिया जा रहा है। इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा मंदिर परिसर
श्रीराम जन्मभूमि परिसर की नई तस्वीरें आईं सामने।
अयोध्या: जिले में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। मंदिर के निर्माण का काम अब लगभग-लगभग पूरा हो चुका है। मंदिर में अब सिर्फ आखिरी के कुछ काम बाकी हैं, जिन्हें पूरे युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है। इसी बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा सोशल मीडियो प्लेटफार्म एक्स पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। ये तस्वीरें अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के नए भव्य मंदिर की हैं। ये तस्वीरें आज सुबह ही ली गई हैं, जिसमें सुबह-सुबह सूरज की पहली किरणें राम मंदिर की दीवारों को छूती नजर आ रही हैं।
एक्स पर जारी की तस्वीरें
राम मंदिर ट्रस्ट के एक्स अकाउंट श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से ये सभी तस्वीरें जारी की गई हैं। वहीं इन तस्वीरों को देखने के बाद राम भक्त पूरी तरह से भक्ति के रंग में सराबोर हैं। इन तस्वीरों में राम मंदिर की भव्यता साफ तौर पर देखी जा सकती है। तस्वीरों को अलग-अलग एंगल से खींचा गया है। इसमें ऊंचाई से ली गई तस्वीरें राम मंदिर के पूरी परिसर की भव्यता को बयां कर रही हैं। इसके साथ तस्वीरों में राम मंदिर के मुख्य द्वारा और सीढ़ियों को भी देखा जा सकता है जो अब पूरी तरह से बन कर तैयार हैं।

LEAVE A REPLY