इसे चमत्कार ही कहेंगे, तुर्की में भूकंप के 128 घंटे बाद मलबे में जिंदा मिला नवजात

57
Share

इसे चमत्कार ही कहेंगे, तुर्की में भूकंप के 128 घंटे बाद मलबे में जिंदा मिला नवजात
तुर्की में विनाशकारी भूकंप के बाद लगातार मलबे में दबे शव बरामद किए जा रहे हैं। भूकंप से अबतक मृतकों की संख्या 28000 के पार पहुंच गई है। वहीं, आज भूकंप के 128 घंटे के बाद एक नवजात मलबे में जिंदा मिला है। इसे चमत्कार ही कहेंगे।
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से जान माल की भारी क्षति हुई है। अबतक मलबे से शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार की सुबह तक मृतकों की संख्या 28000 से ज्यादा पहुंच गई है। भूकंप से एक तरफ जहां भारी हुआ है वहीं हैरत में डालने वाली कई ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं जिसे ईश्वर का चमत्कार ही कहेंगे। तुर्की के हेते प्रॉविंस में भूकंप से ढ़ह चुके घर में एक नवजात बच्चा मलबे के नीचे दबा रहा और वह 128 घंटे के बाद रेस्क्यू में जीवित मिला है। इस बच्चे का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी भावुक कर देने वाला है। 128 घंटे तक वह बच्चा भूख-प्यास से तड़पा होगा। जब उसे बचाया गया तो बेसुध था, लेकिन जैसे ही उसे होश आया वह उस व्यक्ति की उंगली चूसने लगा जिसने उसे गोद में ले रखा था।
इससे पहले एनडीआरएफ की टीम ने तुर्की में भूकंप प्रभावित क्षेत्र में मलबे में फंसी 8 साल की बच्ची को भी सुरक्षित निकाल लिया था. इससे पहले तुर्की में राहत और बचाव के काम में जुटे एनडीआरएफ के जवानों ने तुर्की सेना के जवानों के साथ गाजियांटेप प्रांत के नूरदगी शहर में अभियान चलाया था। एनडीआरएफ के जवानों ने गुरुवार को इसी इलाके से 6 साल की एक बच्ची को रेस्क्यू किया था।तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से हालात हर दिन बदतर होते जा रहे हैं। तुर्की और सीरिया में भूकंप की वजह से अब तक 28000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। भारत दोनों देशों में ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत मदद पहुंचा रहा है। भारत के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमें तुर्की और सीरिया में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।
तुर्की की राज्य समाचार एजेंसी अनादोलु ने बताया कि दक्षिणी तुर्की के हाटे प्रांत में भूकंप के 149 घंटे बाद एक 35 वर्षीय व्यक्ति को एक ढह गई इमारत के मलबे से बचाया गया। मुस्तफा सरिगुल के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति को स्कैन के दौरान छह मंजिला अपार्टमेंट इमारत के खंडहरों में पाया गया।

LEAVE A REPLY